T20 World Cup 2024: भारतीय टीम 2024 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ने वाली है. भारत का टी20 वर्ल्ड कप के नॉकआउट मुकाबलों में रिकॉर्ड कुछ खास अच्छा नहीं रहा है. टीम इंडिया 2024 से पहले 4 बार टी20 फॉर्मेट के वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची थी, जिनमें से उसे केवल 2 बार जीत नसीब हुई. खैर यहां हम विराट कोहली (Virat Kohli) के बारे में आपको बताएंगे क्योंकि अब तक किसी टी20 वर्ल्ड कप के नॉकआउट मैच में विकेट लेने वाले आखिरी खिलाड़ी कोहली ही हैं. पिछले 8 साल से किंग कोहली किसी नॉकआउट मुकाबले में भारत के लिए विकेट लेने वाले आखिरी गेंदबाज बने हुए हैं.
2016 में किया था कारनामा
बता दें कि 2016 टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने पहले खेलते हुए 192 रन बनाए थे. वेस्टइंडीज ने इस लक्ष्य को 7 विकेट शेष रहते हासिल करते हुए फाइनल में प्रवेश पाया था. मैच में वेस्टइंडीज का तीसरा और आखिरी विकेट जॉनसन चार्ल्स का गिरा. चार्ल्स ने उस मैच में 36 गेंद में 52 रन बनाए और उन्हें विराट कोहली ने गेंदबाजी करते हुए रोहित शर्मा के हाथों कैच करवाया था. उसके बाद भारत का कोई गेंदबाज टी20 वर्ल्ड कप के किसी नॉकआउट मैच में विकेट नहीं ले पाया है.
उसके बाद 2021 के वर्ल्ड कप में टीम इंडिया सेमीफाइनल तक नहीं पहुंच पाई थी. वहीं 2022 के विश्व कप में भारत सेमीफाइनल में पहुंचा, जहां उसका सामना इंग्लैंड से हुआ था. मगर इंग्लिश टीम ने बिना विकेट गंवाए टीम इंडिया को हराकर फाइनल में प्रवेश पाया था. अब 2024 विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत एक बार फिर इंग्लैंड से भिड़ने वाला है. अब देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया का कौन सा गेंदबाज कोहली के 8 साल बाद किसी नॉकआउट मुकाबले में विकेट ले पाता है.
यह भी पढ़ें: