IND vs SA Test Series: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत ने कमाल का प्रदर्शन किया था. टीम इंडिया लगातार 10 मैचों में जीत हासिल करके फाइनल तक पहुंची थी, लेकिन फाइनल में एक करारी हार झेलनी पड़ी थी। इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 735 रन विराट कोहली ने बनाए, जिस दौरान उनका औसत 95 से भी ज्यादा था. इतना शानदार वर्ल्ड कप रहने के बाद भी विराट कोहली को अंत में निराशा झेलनी पड़ी, जिसके गम से निकलने के लिए उन्होंने करीब 20 दिनों तक आराम किया, और हर तरह की क्रिकेट से दूर रहे.


साउथ अफ्रीका रवाना हुए विराट कोहली


अब एक बार फिर विराट कोहली एक नई चुनौती के लिए तैयार हो गए हैं, और साउथ अफ्रीका में 26 दिसंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए ठीक दस दिन पहले ही साउथ अफ्रीका के लिए रवाना हो गए हैं. विराट कोहली को एक कैजुअल ड्रेस में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जब वह अपने घर से साउथ अफ्रीका जाने के लिए एयरपोर्ट आए थे. विराट ने एयरपोर्ट कर्मचारियों को अपना सेल्फी भी दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.






 


टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका में कभी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. साउथ अफ्रीका के पिछले दो दौरे पर विराट कोहली ही टीम इंडिया के कप्तान थे. पूरी दुनिया में शानदार टेस्ट क्रिकेट खेलने वाली टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका में भी शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन सीरीज नहीं जीत पाए थे. ऐसे में इस बार रोहित शर्मा पहली बार साउथ अफ्रीका में टीम इंडिया की टेस्ट कप्तानी करेंगे, लेकिन बल्लेबाजी की मुख्य जिम्मेदारी विराट कोहली पर ही होगी, क्योंकि मौजूदा स्क्वॉड में साउथ अफ्रीकन पिचों का सबसे ज्यादा अंदाजा विराट कोहली को ही है.


विराट कोहली से टीम इंडिया को होंगी सबसे ज्यादा उम्मीदें


टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा अनुभव भी विराट कोहली को ही है, और विराट ने साउथ अफ्रीका के घरेलू पिचों पर हुए टेस्ट मैचों में भी उनके गेंदबाजों को परेशान किया है. ऐसे में इस बार तो विराट कोहली शानदार फॉर्म में भी है. लिहाजा, टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज में विराट कोहली से काफी उम्मीदें होंगी.इसी कारण विराट कोहली दस दिन पहले साउथ अफ्रीका पहुंच रहे हैं, ताकि टेस्ट सीरीज में होने वाले दोनों मैचों में टीम को जीत दिलाने के लिए भरपूर अभ्यास कर सके. 


टीम इंडिया का टेस्ट स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, मोहम्मद शमी , जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा.


यह भी पढ़ें: नंबर-10 की तरह नंबर-7 की जर्सी को भी किया गया रिटायर, धोनी को भी मिला सचिन जैसा सम्मान!