IND Vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी तीन मुकाबलों के लिए विराट कोहली की टीम इंडिया में वापसी होगी या नहीं, इस सवाल का जवाब गहराता जा रहा है. विराट कोहली को शुरुआती दो मैचों के लिए टीम इंडिया में जगह मिली थी. लेकिन विराट कोहली ने निजी कारणों का हवाला देकर शुरुआती दो टेस्ट से नाम वापस ले लिया. स्पोर्ट्स तक की रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि विराट कोहली तीसरे टेस्ट में वापसी करेंगे या नहीं. हालांकि विराट कोहली के खेलने पर अगले तीन दिन में स्थिति साफ हो सकती है.
विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से शुरुआती दो मैचों में बाहर रहने की अपील की थी. विराट कोहली की इस अपील को स्वीकार कर लिया गया था और उनके बाहर रहने की वजह को बयां नहीं किया गया. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने स्पोर्ट्स तक से बात करते हुए कहा, ''विराट कोहली ने पहले दो टेस्ट के लिए लीव की डिमांड की थी. हम अभी विराट कोहली की उपलब्धता के बारे में नहीं बता सकते हैं. तीन मैचों के लिए टीम चुनने में अभी वक्त है. हमें कुछ दिन बाद ही पता चल पाएगा कि विराट कोहली तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे या नहीं.''
केएल राहुल की वापसी होना तय
बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाना है. बाकी बचे हुए तीन मैचों के लिए टीम इंडिया का एलान 7 या 8 फरवरी को हो सकता है. हालांकि विराट कोहली के नहीं खेलने की स्थिति में रजत पाटिदार और सरफराज खान टीम के साथ जुड़े रह सकते हैं. तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया को बड़ी राहत भी मिलने वाली है. इस बात की पूरी उम्मीद है कि केएल राहुल तीसरे टेस्ट तक फिट होकर टीम इंडिया के साथ दोबारा जुड़ जाएंगे. हालांकि स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की अगले दो टेस्ट में भी वापसी की कोई संभावना नज़र नहीं आती.