India Vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच 12 जुलाई से तीन वनडे मैचों की सीरीज शुरू होने जा रही है. लेकिन सीरीज की शुरुआत से पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लग चुका है. पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) वनडे सीरीज के पहले मुकाबले का हिस्सा नहीं होंगे. हालांकि ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि विराट कोहली दूसरे वनडे तक पूरी तरह से फिट हो सकते हैं.


बर्मिंघम में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में फील्डिंग के दौरान विराट कोहली के चोटिल होने की जानकारी सामने आई है. बीसीसीआई की ओर से विराट कोहली की चोट पर कोई अपडेट जारी नहीं किया गया है. न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली की चोट गंभीर नहीं है. 


पीटीआई ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि विराट कोहली पहले वनडे में प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं होंगे. पीटीआई की रिपोर्ट में ही यह कहा गया है कि 14 जुलाई को खेले जाने वाले दूसरे वनडे तक विराट कोहली पूरी तरह से फिट हो जाएंगे.


सूर्याकुमार यादव को मिलेगी जगह


इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में सूर्याकुमार यादव ने 55 गेंद में 117 रन की शानदार पारी खेली है. सूर्याकुमार यादव पहले वनडे में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए नज़र आ सकते हैं. टीम इंडिया के पास श्रेयश अय्यर का विकल्प भी है. हालांकि अय्यर नंबर 5 पर ही खेलते हुए नज़र आएंगे.


बता दें कि विराट कोहली अपने करियर के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं. विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं. इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही यह सीरीज विराट कोहली के लिए फॉर्म में वापसी करने का बेहतरीन मौका है.


KL Rahul पर पूर्व क्रिकेटर का बड़ा बयान, सूर्यकुमार यादव और दीपक हूडा की जमकर तारीफ की