Virat Kohli Return Domestic Cricket: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के चलते विराट कोहली आलोचनाओं में घिरे हैं. यहां तक कि उनपर रिटायरमेंट लेने का दबाव बढ़ता ही जा रहा है. इस बीच खुलासा हुआ है कि कोहली जून 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए काउंटी क्रिकेट खेल सकते हैं. यह गौर करने वाली बात है कि विराट उसी स्थिति में काउंटी क्रिकेट खेल पाएंगे, यदि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) IPL 2025 के प्लेऑफ तक नहीं पहुंचती है. इससे पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर भी डोमेस्टिक क्रिकेट की अहमियत पर जोर दे चुके हैं.
रेवस्पोर्ट्ज के मुताबिक कोहली काउंटी क्रिकेट तो खेलेंगे, लेकिन वो ऐसा RCB के प्लेऑफ में ना जाने की स्थिति में ही विराट कोहली काउंटी क्रिकेट खेल सकते हैं. चूंकि IPL 2025 का फाइनल 25 मई को खेला जाना है और भारत-इंग्लैंड पहला टेस्ट 20 जून से लीड्स में शुरू होगा. अगर बेंगलुरु फाइनल तक जाती है तो कोहली के पास इंग्लैंड की परिस्थितियों में ढलने और काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए सिर्फ 14 दिन बचे होंगे. यह शायद अच्छी तैयारी के लिए नाकाफी साबित होगा.
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने खेल को दुरुस्त करने के लिए पहले भी कुछ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर फ्रैंचाइजी क्रिकेट का त्याग कर चुके हैं. पैट कमिंस ने साल 2023 में ऐसा किया था, जब उन्होंने भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की तैयारी के लिए IPL 2023 से ब्रेक लिया था. उनका ब्रेक लेना अच्छा भी साबित हुआ क्योंकि उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 209 रनों से हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीता था.
RCB ने 21 करोड़ में किया रिटेन
IPL 2025 के लिए RCB ने विराट कोहली को 21 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. इससे वो आईपीएल 2025 के पांचवें सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे. चूंकि कोहली बेंगलुरु के बैटिंग लाइन-अप को लीड कर रहे होंगे और उनके ना होने से संभवतः आरसीबी का स्क्वाड बहुत कमजोर पड़ जाएगा. ऐसे में उम्मीद बहुत कम नजर आती है कि कोहली आईपीएल 2025 का पूरा या आधा सीजन मिस करेंगे.
यह भी पढ़ें:
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत को एक और झटका, बुमराह के बाद एक और स्टार गेंदबाज टीम से बाहर!