आपने सोशल मीडिया पर खिलाड़ी, नेता या अभिनेता किसी न किसी के हमशक्ल की तस्वीर जरूर देखी होगी. कुछ दिनों पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के हमशक्ल की तस्वीर वायरल हो रही थी. वग ग्वालियर का एक चाट बेचने वाला था. ऐसे ही एक तस्वीर अब वायरल हो रही है, जो कि भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान विराट कोहली का हमशक्ल है. इस फोटो को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है और इस पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं.
ट्विटर पर यो यो फनी सिंह नाम के एक हैंडल से विराट कोहली के हमशक्ल की फोटो ट्वीट की गई है. इस फोटो में जो व्यक्ति है वह चेहरे से कोहली की तरह ही नजर आ रहा है. उसने सिर पर काले रंग की टोपी पहनी और काले-लाल रंग का स्वेटर पहन रखा है. वह किसी ठेले पर भुट्टा बेच रहा है. इस फोटो को अब तक 2500 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और कई लोगों ने कमेंट भी किया है. कोहली के हमशक्ल की यह फोटो ट्विटर के साथ-साथ दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी वायरल हो रही है.
बता दें कि इससे पहले भी कोहली के एक दूसरे हमशक्ल की फोटो वायरल हुई थी. वहीं रोहित शर्मा, अरविंद केजरीवाल और सलमान खान समेत दूसरे कई सेलिब्रिटीज की तरह दिखने वाले लोगों की फोटो वायरल हो चुकी है. कोहली से जुड़ी जो तस्वीर वायरल हो रही है इसकी फिलहाल पुष्टि नहीं हुई है कि यह कहां की है.