भारत को सिडनी क्रिकेट मैदान पर खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 12 रनों से हार मिली. लेकिन तीसरे टी-20 में एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला. दर्शक दीर्घा में टीम इंडिया कप्तान विराट कोहली का डुप्लीकेट मैच का लुत्फ उठाते दिखा. असली विराट कोहली भी अपने डुप्लीकेट को देखकर हैरान हो गए. सोशल मीडिया पर डुप्लीकेट कोहली की तस्वीर और वीडियो काफी वायरल हो रही है. लोग तरह-तरह के मीम्स भी शेयर कर रहे हैं.


देखिए यहां कुछ मजेदार मीम्स-



































कोहली के 85 रनों के बावजूद भारत हारा
12 रन से हार के बावजूद भारत ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. भारत को जीत के लिए 187 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन वह कप्तान की शानदार पारी के बावजूद निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 174 रन ही बना सकी. इसका कारण यह रहा कि भारत की ओर सिर्फ कोहली ही चल सके. शिखर धवन ने 28 रन बनाते हुए कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए 74 रनों की साझेदारी की थी जबकि हार्दिक पांड्या (20) ने पांचवें विकेट के लिए 44 रनों की साझेदारी की.


कोहली ने अपनी 61 गेंदों की पारी में चार चौके और तीन छक्के लगाए. अंत में शार्दूल ठाकुर ने सात गेदों पर दो छक्कों की मदद से नाबाद 17 रन बनाकर भारत की नैया पार लगाने की पूरी कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हो सके. इस मैच में तीन अहम विकेट हासिल करने में वाले ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्वीपसन को मैन ऑफ द मैच चुना गया जबकि कई शानदार पारियां खेलने वाले भारत के हार्दिक पांड्या को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला.


ये भी पढ़ें-
IND vs AUS: 17 दिसंबर से टेस्ट सीरीज का आगाज, जानें- कहां और किस समय खेला जाएगा मैच


IND vs AUS: डेविड वॉर्नर ने लिखा दिल छूने वाला मैसेज, कहा- सीरीज हारने के बाद भी टी नटराजन के लिए खुश हैं