Virat Kohli: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 फरवरी से शुरू होने वाली 4 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज की तैयारी कर रही है. इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने ट्विटर पर अपने फोन के खोने की जानकारी फैंस के साथ शेयर की. विराट ने बताया कि उनका नया फोन खो गया है, जिसे वह अभी तक अनबॉक्स भी नहीं कर पाए थे. उनके इस ट्वीट को वायरल होने में अधिक समय नहीं लगा. फैंस लगातार सोशल मीडिया पर इसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
विराट कोहली ने अपने ट्वीट में लिखा, "अनबॉक्सिंग से पहले यदि आपका फोन चोरी हो जाए तो आपके लिए इससे बड़ा कोई और दुख नहीं हो सकता है. क्या आप लोगों में से किसी के साथ ऐसा पहले हुआ है?" कोहली के इस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स इसे फोन को लेकर प्रोमोशनल ट्वीट मान रहे हैं तो कुछ यूजर्स अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
https://twitter.com/imVkohli/status/1622823545033342976
बता दें कि विराट कोहली इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज को लेकर नेट्स पर जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं. साल 2019 के बाद से कोहली इस फॉर्मेट में अभी तक एक भी शतक लगाने में कामयाब नहीं हो सके हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में उनके फॉर्म को देखते हुए सभी को उम्मीद है कि कोहली के बल्ले से बड़ी पारी जरूर देखने को मिलेगी.
देखिए फैंस के रिएक्शन
https://twitter.com/nishantbharti23/status/1622834686002360320
https://twitter.com/CricketFreakD1/status/1622824330945269760
https://twitter.com/priyanshu5268/status/1622833821765992448
https://twitter.com/TheRipu/status/1622867182014320642
https://twitter.com/rchahar7/status/1622836491050450947
https://twitter.com/HansaBenSpeaks/status/1622847295267160066
https://twitter.com/archiexzzz/status/1622826059661213696
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले स्वीप और रिवर्स स्वीप का कर रहे कोहली अभ्यास
विराट कोहली ने जहां साल 2022 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट अपने शतकों के सूखे को खत्म किया था. वहीं हाल में ही लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में भी उनका काफी शानदार फॉर्म देखने को मिला था. ऐसे में सभी को उम्मीद है कि वह टेस्ट में भी इसे जारी रखने में कामयाब होंगे. ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नैथन ल्योन के खतरे को देखते हुए कोहली नेट्स पर स्वीप और रिवर्स स्वीप खेलने का जमकर अभ्यास भी कर रहे हैं.
यह भी पढ़े...