Virat Kohli: आज ही के दिन 9 साल पहले विराट कोहली बने थे टेस्ट टीम के कप्तान, लाजवाब हैं आंकड़ें
Virat Kohli As Test Capyain: आंकड़ें बताते हैं कि विराट कोहली के बतौर टेस्ट कप्तान सुपरहिट रहे. विराट कोहली ने 68 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम की अगुवाई की. जिसमें भारतीय टीम को 40 जीत मिली.
![Virat Kohli: आज ही के दिन 9 साल पहले विराट कोहली बने थे टेस्ट टीम के कप्तान, लाजवाब हैं आंकड़ें Virat Kohli made his Test captaincy debut on this day 2014 latest sports news Virat Kohli: आज ही के दिन 9 साल पहले विराट कोहली बने थे टेस्ट टीम के कप्तान, लाजवाब हैं आंकड़ें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/09/138bfdbfe09b8a2d836d29816f47944b1702092143210428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
On This Day: आज ही के दिन ठीक 9 साल पहले विराट कोहली को भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी मिली थी. विराट कोहली ने महेन्द्र सिंह धोनी के बाद कप्तानी का जिम्मा संभाला था. इसके बाद विराट कोहली ने तकरीबन 8 सालों तक भारतीय टेस्ट की कप्तानी संभाली. वहीं, आंकड़े बताते हैं कि विराट कोहली के बतौर टेस्ट कप्तान सुपरहिट रहे. विराट कोहली ने 68 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम की अगुवाई की. जिसमें भारतीय टीम को 40 जीत मिली.
बतौर टेस्ट कप्तान ऐसे रहे विराट कोहली के आंकड़ें...
विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम को 17 टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा. इसके अलावा विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने 11 टेस्ट मैच ड्रॉ खेला. इस तरह आंकड़ें तस्दीक करते हैं कि विराट कोहली का कार्यकाल बतौर टेस्ट कप्तान शानदार रहा. साथ ही बतौर बल्लेबाज भी विराट कोहली ने खूब रन बटोरे. खासकर, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की सरजमीं पर विराट कोहली को बतौर कप्तान खूब कामयाबी मिली.
Virat Kohli made his Test captaincy debut "OTD in 2014" - he will go down as one of the greatest Test captains ever 🐐
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 9, 2023
Matches - 68
Won - 40
Lose - 17
Draw - 11
History will remember Virat Kohli as a Test captain forever.....!!!!! pic.twitter.com/vOznoRJgFv
वर्ल्ड कप में विराट कोहली का खूब चला बल्ला...
हालांकि, अब विराट कोहली भारतीय टीम की कप्तानी छोड़ चुके हैं. फिलहाल, रोहित शर्मा भारतीय टीम के नियमित कप्तान की भूमिका में हैं, लेकिन बतौर बल्लेबाज विराट कोहली का शानदार फॉर्म बदस्तूर जारी है. पिछले दिनों वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. विराट कोहली ने वर्ल्ड कप 2023 के 11 मैचों में तकरीबन 95 की एवरेज से 765 रन बना डाले. यह वर्ल्ड कप के किसी भी एक संस्करण में किसी भारतीय बल्लेबाज का सबसे ज्यादा स्कोर है.
ये भी पढ़ें-
IND vs SA: जब राहुल द्रविड़ ने अपना आपा खोया...; साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज को मांगनी पड़ी माफी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)