T20 World Cup 2022: विराट कोहली ने रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ भारत को नामुमकिन नज़र आ रही जीत दिलाई. मैच खत्म होने के दो दिन बाद भी फैंस के जहन में हारिस रउफ की गेंदों पर लगाए गए विराट कोहली के छक्के ताजा हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) ने हालांकि अब खुद बताया है कि क्यों उन्होंने पाकिस्तान के सबसे कामयाब गेंदबाज को निशाने पर लिया था. 


विराट कोहली ने माना कि आखिरी तीन ओवर में 50 रन बनाना आसान नहीं था. हालांकि विराट ने कहा कि वो 20वें ओवर का इंतजार भी नहीं कर सकते थे इसलिए उन्होंने 19वें ओवर में ही अटैक करने का फैसला किया. 


विराट कोहली ने कहा, ''मुझे सही से नहीं पता कि इस बात को कैसे बताया जाए. लेकिन आपको गेम के बारे में सोचना पड़ता है. हार्दिक पांड्या जब बल्लेबाजी करने के लिए आए तो गेम बेहद ही मुश्किल स्थिति में था. मैं कोशिश कर रहा था कि स्कोर बोर्ड चलता रहे. बाउंड्री तलाशने की कोशिश बी हो रही थी. हार्दिक पांड्या मेरे पास आया और बोला कि हम सही समय पर बाउंड्री लगा लेंगे.''


हार्दिक को पहले ही बताया


विराट कोहली ने आगे कहा, ''मेरे दिमाग में बहुत कुछ चल रहा था. मैंने हार्दिक पांड्या को कहा कि अगर हम हारिस को निशाना बना लेते हैं तो पाकिस्तान दबाव में आ जाएगा. 8 गेंद में 28 रन बनाने की जरूरत थी. मैंने कुछ से कहा कि अगर दो गेंद में दो छक्के नहीं लगते हैं तो हम मैच हार जाएंगे.''


बता दें कि विराट कोहली के रउफ की गेंदों पर लगाए गए दो छक्कों ने ही भारत को मैच में वापस ला दिया. टीम इंडिया को आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रन चाहिए थे. नावाज ने अपने आखिरी ओवर में नो बॉल भी डाली और इसका इंडिया को फायदा मिला. इंडिया चार विकेट से मैच को जीतने में कामयाब रहा.


Hardik Pandya बन सकते हैं टीम इंडिया के अगले कप्तान, पाकिस्तानी दिग्गजों का मिला समर्थन