NZ vs IND: जानिए क्यों कोहली ने कहा- न्यूजीलैंड हमें हराना चाहता है ये बड़ी बात नहीं
भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले फर्स्ट टेस्ट से पहले भारतीय वेलिंगटन में मौजूद इंडियन हाई कमीशन में गई.भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2 टेस्ट मैच खेले जाएंगे.
नई दिल्ली: वनडे सीरीज हारने के बाद अब टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ हर हाल में टेस्ट सीरीज जीतने के इरादे से मैदान पर उतरने को तैयार है. पहले टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने 21 फरवरी से शुरू होने वाले मैच को लेकर बड़ी बात कही है.
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि कोई भी टीम भारतीय टीम को हराना चाहती है और न्यूजीलैंड भी ये ही करना चाहेगी. उन्होंने भारतीय टीम के प्रदर्शन को लेकर कहा, '' हम उस स्टेज में पहुंच चुके हैं जहां हर टीम हमें हराने के बारे में सोचती है. अगर न्यूजीलैंड ऐसा सोचती है तो उसमें कुछ भी अलग नहीं है.'' बता दें कि भारतीय टीम आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर है. वहीं न्यूजीलैंड छठे पोजिशन पर है.
विराट कोहली ने इस दौरान न्यूजीलैंड में इंडियन हाई कमीशन को धन्यवाद देते हुए कहा, " हम इंडियन हाई कमीशन का धन्यवाद देते हैं. इंडियन हाई कमीशन की ओर से आज बहुत ही बेहतरीन शाम है. पूरी टीम ने आज इस शाम के दौरान कई भारतीयों से मुलाकात की जो यहां पर रह रहे हैं. ''
Ahead of the Test series against New Zealand, #TeamIndia visits the Indian High Commission in Wellington. ????????????????
Talking about mutual admiration and respect between the two countries, listen to what @imVkohli has to say????. @IndiainNZ pic.twitter.com/H3i7i0z9AW — BCCI (@BCCI) February 19, 2020
हाल ही में कोहली ने ये बात कही थी कि तीनों फॉर्मेट्स में भारतीय टीम का कप्तान होना आसान नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं लगभग आठ सालों से पूरे 300 दिन क्रिकेट खेल रहा हूं. जब उनसे पूछा गया कि जिन खिलाड़ियों को मौका नहीं मिल रहा है तो उनके करियर का क्या होगा? तो उन्होंने कहा कि मैं अभी इस विषय में कुछ नहीं कहना चाहता हूं.
ये भी पढ़ें-
MS धोनी संग पार्थिव पटेल और पीयूष चावला ने बाथरूम में सजाई संगीत की महफिल, देखिए Video