नई दिल्ली: वनडे सीरीज हारने के बाद अब टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ हर हाल में टेस्ट सीरीज जीतने के इरादे से मैदान पर उतरने को तैयार है. पहले टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने 21 फरवरी से शुरू होने वाले मैच को लेकर बड़ी बात कही है.


भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि कोई भी टीम भारतीय टीम को हराना चाहती है और न्यूजीलैंड भी ये ही करना चाहेगी. उन्होंने भारतीय टीम के प्रदर्शन को लेकर कहा, '' हम उस स्टेज में पहुंच चुके हैं जहां हर टीम हमें हराने के बारे में सोचती है. अगर न्यूजीलैंड ऐसा सोचती है तो उसमें कुछ भी अलग नहीं है.'' बता दें कि भारतीय टीम आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर है. वहीं न्यूजीलैंड छठे पोजिशन पर है.


विराट कोहली ने इस दौरान न्यूजीलैंड में इंडियन हाई कमीशन को धन्यवाद देते हुए कहा, " हम इंडियन हाई कमीशन का धन्यवाद देते हैं. इंडियन हाई कमीशन की ओर से आज बहुत ही बेहतरीन शाम है. पूरी टीम ने आज इस शाम के दौरान कई भारतीयों से मुलाकात की जो यहां पर रह रहे हैं. ''




हाल ही में कोहली ने ये बात कही थी कि तीनों फॉर्मेट्स में भारतीय टीम का कप्तान होना आसान नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं लगभग आठ सालों से पूरे 300 दिन क्रिकेट खेल रहा हूं. जब उनसे पूछा गया कि जिन खिलाड़ियों को मौका नहीं मिल रहा है तो उनके करियर का क्या होगा? तो उन्होंने कहा कि मैं अभी इस विषय में कुछ नहीं कहना चाहता हूं.


ये भी पढ़ें-


MS धोनी संग पार्थिव पटेल और पीयूष चावला ने बाथरूम में सजाई संगीत की महफिल, देखिए Video


IND Vs NZ: न्यूजीलैंड को इंडिया के खिलाफ टेस्ट से पहले बड़ा झटका लगा, स्टार खिलाड़ी इस वजह से बाहर हुआ