Watch: 'मास्टरमाइंड' विराट कोहली ने सिराज को दिलाया स्टीव स्मिथ का विकेट, देखें कैसे हुआ कमाल
Virat Kohli Mastermind: विराट कोहली के मास्टरमाइंड ने मोहम्मद सिराज को स्टीव स्मिथ का विकेट दिलाया. तो आइए जानते हैं कि कैसे कोहली का मास्टरमाइंड सिराज के काम आया.
Virat Kohli Mastermind Steve Smith Out: भारतीय गेंदबाज ने मेलबर्न टेस्ट की दूसरी पारी में जोरदार वापसी की. टीम के लिए जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने कमाल की गेंदबाजी की. बुमराह ने 4 और सिराज ने 3 विकेट चटका लिए हैं. दूसरी पारी में सिराज ने पहली पारी में शतक लगाने वाले स्टीव स्मिथ का विकेट चटकाया. सिराज ने स्मिथ को बड़े ही गजब तरीके से आउट किया, जिसके पीछे विराट कोहली का 'मास्टरमाइंड' शामिल रहा.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें विराट कोहली तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को बताते हैं कि कैसे वो स्टीव स्मिथ को गेंदबाजी करें जिससे उन्हें विकेट का चांस मिल सके. सिराज ने कोहली की बात मानी और उन्हें स्मिथ का विकेट मिल गया.
वीडियो में देखा जा सकता है कि कोहली तेज आवाज लगाकर सिराज को कहते हैं, "कोने से, कोने से... हर बॉल कोने से. उसके पसंद नहीं है कोने से." कोहली की बात मानते हुए सिराज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को ऑफ स्टंप पर यॉर्कर लेंथ पर गेंद डालते हैं. स्मिथ इस गेंद पर शॉट लगाने की कोशिश में कीपर को कैच दे बैठते हैं. स्मिथ ने 1 चौके की मदद से 13 रन बनाए.
SIRAJ 🤝 KOHLI....!!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 29, 2024
- Smith gone & game opened for India at MCG. pic.twitter.com/W1UcNaCWuv
पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने बनाया था विशाल स्कोर
बता दें के मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया था. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली. कंगारू टीम ने अपनी पहली पारी में 474 रन बोर्ड पर लगाए. इस दौरान टीम के लिए स्टीव स्मिथ ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 13 चौके और 3 छक्कों की मदद से 140 रन स्कोर किए. इसके अलावा सैम कोंस्टस, उस्मान ख्वाजा, और मार्नस लाबुशेन ने अर्धशतकीय पारी खेली. इस दौरान टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने 3, आकाशदीप ने 2 और वाशिंगटन सुंदर ने 1 विकेट चटकाया.
ये भी पढ़ें...