Virat Kohli Record: विराट कोहली (Virat Kohli) आज (04 अगस्त, रविवार) एक बार फिर मैदान पर दिखाई देंगे. भारत और श्रीलंका के बीच आज वनडे सीरीज़ का दूसरा मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खला जाएगा. किंग कोहली ने वनडे सीरीज़ के पहले मुकाबले में 24 रन स्कोर किए थे. वह ज़्यादा लंबी पारी नहीं खेल सके थे. हालांकि दूसरे वनडे में वह लंबी पारी खेलकर पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का रिकॉर्ड ज़रूर तोड़ना चाहेंगे, जिसके लिए उन्हें सिर्फ 128 रनों की दरकार है. 


विराट कोहली ने अब तक अपने वनडे करियर में 13,872 रन बना लिए हैं. अब उन्हें 14,000 रनों का आंकड़ा छूने के लिए सिर्फ 128 रनों की दरकार है. ऐसे में आज यानी श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में कोहली 128 रन बनाकर इतिहास रच सकते हैं. अगर किंग कोहली आज 14,000 वनडे रनों का आंकड़ा छू लेते हैं, तो वह सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर सकते है. 


दरअसल कोहली आज वनडे में सबसे तेज़ 14,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन सकते हैं. फिलहाल यह रिकॉर्ड दिग्गज तेंदुलकर के नाम पर दर्ज है. कोहली ने अब तक 293 वनडे मैचों की 281 पारियों में बैटिंग कर ली है. वहीं दिग्गज तेंदुलकर ने 359 वनडे मैचों की 350 पारियों में 14,000 रन पूरे किए थे. इस लिस्ट में दूरे नंबर पर श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ कुमार संगकारा मौजूद हैं. संगकारा ने 402 वनडे मैचों की 378 पारियों में 14,000 रन पूरे किए थे. 


वनडे क्रिकेट में सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले हैं बल्लेबाज़


गौरतलब है कि विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे ज़्याद शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ हैं. किंग कोहली ने वनडे में 50 शतक लगा लिए हैं. कोहली से पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर ने नाम पर दर्ज था, जिन्होंने अपने करियर में 49 वनडे शतक लगाए थे. वहीं अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में विराट कोहली दूसरे नंबर पर हैं. कोहली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 80 शतक लगा चुके हैं. इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर 100 शतकों के साथ पहले नंबर पर हैं. 


 


ये भी पढ़ें...


Manu Bhaker: हताश-निराश होकर मनु भाकर ने खेल छोड़ विदेश में पढ़ाई करने का लिया था फैसला, अब बनीं देश का गौरव