Virat Kohli: सचिन तेंदुलकर के एक और महारिकॉर्ड की खैर नहीं, विराट कोहली नामुमकिन को कर दिखाएंगे मुमकिन
Sachin Tendulkar: सचिन तेंदुलकर ने साल 1998 में 9 वनडे शतक बनाए थे, जो कि एक रिकॉर्ड है. अब तक कोई भी बल्लेबाज वनडे फॉर्मेट में 1 साल में 9 शतक बनाने का कारनामा नहीं कर पाए हैं.
Most ODI Century In A Year: विराट कोहली वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इस खिलाड़ी ने पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है. सचिन तेंदुलकर ने वनडे करियर में 49 शतक जड़े थे, लेकिन विराट कोहली ने 50वां शतक जड़ मास्टर ब्लास्टर को पीछे छोड़ दिया है. विराट कोहली के पास सचिन तेंदुलकर का एक और बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है, लेकिन यह आसान नहीं होने वाला है.
क्या सचिन तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड को तोड़ पाएंगे कोहली?
सचिन तेंदुलकर ने साल 1998 में 9 वनडे शतक बनाए थे, जो कि एक रिकॉर्ड है. अब तक कोई भी बल्लेबाज वनडे फॉर्मेट में 1 साल में 9 शतक बनाने का कारनामा नहीं कर पाए हैं. इस साल विराट कोहली 6 वनडे शतक बना चुके हैं. यानि, सचिन तेंदुलकर की बराबरी के लिए 3 शतक और रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 4 शतक बनाने होंगे. लेकिन सवाल है कि विराट कोहली इस साल और कितने वनडे मुकाबले खेल सकते हैं... वर्ल्ड कप फाइनल के बाद विराट कोहली दिसंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 वनडे मैच खेलेंगे. यानि, विराट कोहली को अगले 4 मैच और तकरीबन 6 हफ्ते में 4 शतक बनाना होगा, तब वह सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे.
विराट कोहली इन खिलाड़ियों का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं...
हालांकि, विराट कोहली पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली, रोहित और डेविड वार्नर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. सौरव गांगुली रोहित शर्मा और डेविड वार्नर ने 7-7 शतक बनाने का कारनामा किया है. इस तरह सौरव गांगुली, रोहित शर्मा और डेविड वार्नर के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए विराट कोहली को अगले 4 मैचों में 2 शतक बनाने होंगे.
ये भी पढ़ें-