Virat Kohli, Indian Cricket Team: विराट कोहली ने नीदरलैंड्स के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 के आखिरी लीग मैच में बैटिंग करते हुए अर्धशतक जड़ा था और गेंदाबाज़ी करते हुए एक विकेट चटकाया था. कोहली ने काफी लंबे वक़्त बाद बॉलिंग में आज़माया था. अब बॉलिंग कोच पारस महाम्ब्रे ने हिंट देते हुए बताया कि कोहली टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की कमी पूरी कर सकते हैं. 


भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. ऐसे में बॉलिंग कोच कोहली को पार्ट टाइम गेंदबाज़ के रूप में इस्तेमाल करने के पूरे मूड में दिख रहे हैं. बॉलिंग कोच ने कहा कि वो कोहली को तीनों फेज में बॉलिंग के लिए तैयार कर रहे हैं. यानी कोहली से नई गेंद के साथ, बीच के ओवर में और पुरानी गेंद के साथ आखिरी के ओवरों में गेंदबाज़ी करवाई जा सकती है. 


वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल से पहले भारतीय बॉलिंग कोच पारस महाम्ब्रे ने कहा, “हम कोहली को तीनों चरण में गेंदबाज़ी कराने के लिए तैयार कर रहे हैं. मैंने रोहित शर्मा से बात की और चर्चा की कैसे हम कोहली को इस्तेमाल कर सकते हैं. वह नई गेंद के साथ स्विंग कराते हैं और पॉवरप्ले में कुछ योगदान देते हैं. उनके पास दाएं हाथ के बल्लेबाज़ों के लिए तीखी यॉर्कर्स की ताकत है.”


नीदरलैंड्स के खिलाफ रोहित शर्मा ने इस्तेमाल किए थे 9 गेंदबाज़


भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने नीदरलैंड्स के खिलाफ मुकाबले में कुल 9 गेंदबाज़ों का इस्तेमाल किया था, जिसमें वो खुद भी शामिल थे. मुकाबले में भारत के लिए विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल और कप्तान रोहित शर्मा ने बतौर पार्ट टाइमर गेंदबाज़ी की थी. 


सेमीफाइनल में न्यूज़ीलैंड से होगी भिड़ंत 


बता दें कि 2023 के विश्व कप का पहला सेमीफाइनल भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 15 अक्टूबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों के बीच मुकाबला काफी दिलचस्प होगा क्योंकि 2019 के विश्व कप में भारतीय टीम ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल गंवा दिया था. 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs NZ: अगर बारिश की वजह से रद्द हुआ सेमीफाइनल तो फाइनल में पहुंच जाएगी टीम इंडिया, जानिए क्यों और कैसे