IND vs WI: विराट को टी20 सीरीज में मिलेगा आराम, रोहित रहेंगे कप्तान, ऐसी होगी टीम!
West Indies vs India: वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है. यह खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम का हिस्सा हैं.
![IND vs WI: विराट को टी20 सीरीज में मिलेगा आराम, रोहित रहेंगे कप्तान, ऐसी होगी टीम! Virat Kohli may get rest in T20 series against West Indies, see possible playing 11 IND vs WI: विराट को टी20 सीरीज में मिलेगा आराम, रोहित रहेंगे कप्तान, ऐसी होगी टीम!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/08/18c57e108c970f4885d7239e8ccf7d821657297164_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
INDIA Tour of WI: इंग्लैंड (England) दौरे के बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज (INDIA Tour of West Indies) का दौरा करेगी. यहां दोनों टीमों के बीच 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. विंडीज दौरे के लिए बीसीसीआई (BCCI) पहले ही वनडे टीम का एलान कर चुकी है. शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को भारतीय टीम का कप्तान जबकि रविंद्र जडेजा (Ravindra jadeja) को उपकप्तान बनाया गया है. जल्द ही इस दौरे के लिए टी20 टीम का एलान किया जाएगा. कयास लगाए जा रहे हैं कि विराट कोहली (Virat Kohli) को टी20 सीरीज में आराम दिया जा सकता है.
बुरे दौर से गुजर रहे विराट
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है. यह खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम का हिस्सा हैं. वहीं पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को विंडीज के खिलाफ टी20 सीरज के लिए आराम दिया जा सकता है. कोहली क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में इन दिनों बुरे दौर से गुजर रहे हैं. उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दो टी20 में मौका दिया गया है. ऐसे में उनके पास अपने आप को साबित करने का मौका है.
वनडे में रोहित को आराम
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) विंडीज दौरे पर टी20 की कमान संभालेंगे. रोहित को वनडे सीरीज में आराम दिया गया है. वहीं रोहित के साथ ईशान किशन ओपनिंग कर सकते हैं. मिडिल ऑर्डर में दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या और संजू सैमसन को मौका मिल सकता है. वहीं गेंदबाजी का जिम्मा जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, आवेश खान को सौंपा जा सकता है.
टी20 सीरीज के संभावित भारतीय स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, ऋतुराज गायकवाड़, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, आवेश खान.
वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम: शिखर धवन (कप्तान), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.
ये भी पढ़ें...
अमेरिकी महिला बॉस्केटबॉल खिलाड़ी ब्रिटनी ग्रिनर को रूस में जेल, ड्रग्स तस्करी में मिली सजा
Sourav Ganguly Birthday: लंदन की सड़कों पर परिवार संग थिरकते नजर आए दादा, वायरल हुआ Video
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)