IND vs BAN: न्यूयॉर्क पहुंचने के बावजूद विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ मिस कर सकते हैं अभ्यास मैच, ये है वजह
Virat Kohli: विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए न्यूयॉर्क पहुंच गए हैं. हालांकि इसके बावजूद कोहली बांग्लादेश के खिलाफ होने वाला वॉर्म अप मैच मिस कर सकते हैं.
![IND vs BAN: न्यूयॉर्क पहुंचने के बावजूद विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ मिस कर सकते हैं अभ्यास मैच, ये है वजह Virat Kohli may Miss IND vs BAN warm up match T20 World cup 2024 after reaching New York know why IND vs BAN: न्यूयॉर्क पहुंचने के बावजूद विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ मिस कर सकते हैं अभ्यास मैच, ये है वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/01/6699fe6c8e09c1421cfe187b7e09d6381717204642352582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Virat Kohli IND vs BAN Warm Up Match: विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अमेरिका पहुंच गए हैं. आईपीएल के बाद कोहली टीम इंडिया के साथ अमेरिका के लिए रवाना नहीं हुए थे. वह टीम इंडिया के वॉर्म अप मैच से ठीक पहले पहुंचे हैं. टी20 विश्व कप की शुरुआत करने से पहले टीम इंडिया इकलौता वॉर्म अप मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. लेकिन विराट कोहली यह मैच मिस कर सकते हैं. लेकिन क्यों? आइए जानते हैं.
'एनडीटीवी' की एक रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने बताया, "विराट कोहली ने टीम होटल में चेक इन कर लिया है और एक लंबी फ्लाइट के बाद वह आराम करेंगे."
बता दें कि विराट ने न्यूयॉर्क पहुंचने के लिए 16 घंटे की लंबी फ्लाइट ली. ऐसे में कोहली का बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्म अप मैच खेलना इस बात पर निर्भर करेगा कि वह कैसे महसूस कर रहे हैं. क्या वह बांग्लादेश के खिलाफ खेलने की इच्छा रखते हैं या नहीं.
कोहली ने मिस किए प्रैक्टिस सेशन
टीम के साथ न आने के चलते विराट कोहली ने कुछ प्रैक्टिस मिस किए. टीम इंडिया के ज़्यादातर खिलाड़ी आईपीएल के बीच में ही न्यूयॉर्क पहुंच गए थे. खिलाड़ियों ने पहुंचने के बाद अभ्यास शुरू कर दिया था, जो ज़ाहिर तौर पर विराट कोहली ने मिस किया. बीते शुक्रवार को ही वैकल्पिक अभ्यास सत्र था. इस सेशन में रिंकू सिंह, मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे ने जमकर पसीना बहाया था.
आईपीएल 2024 में खूब चला था कोहली का बल्ला
हाल ही में खत्म हुए आईपीएल 2024 में विराट कोहली का बल्ला जमकर बोला था. वह टू्र्नामेंट के हाई स्कोरर थे, जिसके साथ उन्होंने ऑरेंज कैप अपने नाम किया था. कोहली ने 15 मैचों की 15 पारियों में 61.75 की औसत और 154.70 के स्ट्राइक रेट से 741 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 5 अर्धशतक निकले थे. कोहली ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए दिखाई दिए थे. उन्होंने 62 चौके और 38 छक्के लगाए थे. वह सबसे ज़्यादा छक्के लगाने के मामले में भी दूसरे नंबर पर थे.
ये भी पढ़ें...
20 टीम, 300 खिलाड़ी, लेकिन विराट और बाबर ही कहलाएंगे असली किंग; टी20 क्रिकेट के 2 बादशाह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)