IND vs SA Test: विराट ने पूरी की दक्षिण अफ्रीका के इस नन्हे फैन की ख्वाहिश, ऑटोग्राफ देकर तस्वीर भी खिंचाई; देखें वीडियो
Virat Kohli: सेंचुरियन टेस्ट के दूसरे दिन विराट कोहली से उनके एक नन्हे फैन ने मुलाकात की. विराट ने इस फैन को ऑटोग्राफ भी दिया और साथ में तस्वीर भी खींचवाई.
Virat Kohli's Little Fan: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दौरान एक तस्वीर ने सभी का ध्यान खींचा है. यह तस्वीर दक्षिण अफ्रीका के एक नन्हे क्रिकेट फैन की है, जो विराट कोहली के साथ नजर आ रहे हैं. मैच से इतर इस फैन ने विराट से ऑटोग्राफ के लिए रिक्वेस्ट की थी. विराट ने इस छोटे से फैन को ऑटोग्राफ तो दिया ही, साथ ही उसके साथ एक तस्वीर भी खिंचाई. इस वाकिये का वीडियो अब सोशल मीडिया पर बहुत शेयर किया जा रहा है.
यह नन्हा क्रिकेट फैन दक्षिण अफ्रीका से जरूर है लेकिन उसका फेवरेट क्रिकेट क्लब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर है. यही कारण है कि उसने आरसीबी की जर्सी पर ही विराट के ऑटोग्राफ लिए. आसपास मौजूद कई लोग इस दौरान इस पल को अपने कैमरे में कैद करते हुए नजर आए.
ಕಣ ಕಣದಲ್ಲೂ ಕೆಂಪು 😍@imVkohli #SAvIND #Bangalore #KingKohli pic.twitter.com/oSMbjvGr6E
— Star Sports Kannada (@StarSportsKan) December 27, 2023
एक महीने बाद विराट की वापसी
विराट कोहली वर्ल्ड कप 2023 के बाद मैदान पर लौटे हैं. वह ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में हुई व्हाइट बॉल श्रृंखलाओं का हिस्सा नहीं थे. सेंचुरियन टेस्ट से मैदान पर लौटते हुए उन्होंने टीम इंडिया के लिए छोटी लेकिन अहम पारी खेली. भारतीय टीम जब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे इस टेस्ट के पहले दिन अपने शुरुआती तीन विकेट जल्द ही खो चुकी थी, तब विराट ने ही श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर टीम इंडिया को संभाला. वह 38 रन की पारी खेलकर कगिसो रबाडा का शिकार बने.
सेंचुरियन में बैकफुट पर टीम इंडिया
इस टेस्ट में फिलहाल टीम इंडिया बैकफुट पर चली गई है. टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में महज 245 रन बनाए, जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने इस स्कोर को पार कर दिया है और वह मजबूत बढ़त लेते हुए नजर आ रही है.
यह भी पढ़ें...