Virat Kohli With Pakistani Fan: विराट कोहली की फैन फॉलोइंग भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में है. विराट कोहली की एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहते हैं. बहरहाल, सोशल मीडिया पर विराट कोहली का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पुराना है. दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में विराट कोहली अपने पाकिस्तानी फैन के साथ मिलते नजर आ रहे हैं. विराट कोहली से मिलने के बाद पाकिस्तानी फैन की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो...


बहरहाल, सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, क्रिकेट फैंस लगातार विराट कोहली की तारीफ कर रहे हैं. दरअसल, जिस तरह विराट कोहली अपने पाकिस्तानी फैन से मिल रहे हैं, पूर्व भारतीय कप्तान के अंदाज ने फैंस का दिल जीत लिया. सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.






वीडियो कहां और कब की है...


सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी फैन के साथ विराट कोहली वायरल वीडियो में होटल के पास मिलते नजर आ रहे हैं. हालांकि, यह साफ नहीं है कि यह वीडियो कहां और कब की है... लेकिन वीडियो देखने से इतना साफ है कि वायरल वीडियो पुराना है. गौरतलब है कि एशिया कप का आगाज 30 अगस्त से हो रहा है. वहीं, भारत और पाकिस्तान का आमान-सामना 2 सितंबर को होगा. एशिया कप के बाद दोनों टीमें वर्ल्ड कप में भिड़ेंगी. वर्ल्ड कप 2023 में भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना 14 अक्टूबर को होना है.


ये भी पढ़ें-


Asia Cup 2023: टीम इंडिया की नंबर 4 की दिक्कत को दूर कर सकता है ये खिलाड़ी, आंकड़ों से समझे पूरा गणित


Rohit Sharma: एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा के नाम दर्ज है ये गज़ब रिकॉर्ड, धोनी भी ऐसा नहीं कर सके!