Virat Kohli: फैंस दे रहे थे गालियां, उधर हिमांशु सांगवान से जा मिले विराट कोहली; बोले - क्या गेंद थी, मजा आ गया
Virat Kohli Himanshu Sangwan: दिल्ली बनाम रेलवे रणजी ट्रॉफी मैच में हिमांशु सांगवान ने विराट कोहली को 6 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया था.

Virat Kohli Meets Himanshu Sangwan: विराट कोहली की रणजी ट्रॉफी में वापसी उम्मीद अनुसार बहुत यादगार साबित हुई. रेलवे के खिलाफ मैच में दिल्ली के लिए खेलते हुए कोहली सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए थे. इसके बावजूद दिल्ली बनाम रेलवे मैच ने खूब सुर्खियां बटोरीं क्योंकि केवल विराट को देखने के लिए अरुण जेटली स्टेडियम में हजारों फैंस की भीड़ उमड़ी थी. दरअसल विराट को 29 वर्षीय तेज गेंदबाज हिमांशु सांगवान ने क्लीन बोल्ड कर दिया था. हिमांशु के सेलिब्रेट करने की तस्वीर जमकर वायरल हुई और कोहली के फैंस ने उन्हें जमकर ट्रोल भी किया. मगर अब खुद विराट कोहली ने हिमांशु की तारीफ में शब्द कहे हैं.
दैनिक जागरण में छपी एक रिपोर्ट अनुसार दिल्ली बनाम रेलवे मैच समाप्त होने के बाद हिमांशु सांगवान, विराट कोहली के ड्रेसिंग रूम में जा पहुंचे थे. विराट ने उन्हें देखकर पूछा, "क्या यह वही गेंद है जिससे तुमने मुझे आउट किया था. बहुत ही शानदार गेंद थी, मजा आ गया." विराट कोहली ने इस वार्ता के बाद गेंद पर हस्ताक्षर भी किए. ड्रेसिंग रूम में हुई इस बातचीत के दौरान विराट ने कहा कि उन्होंने हिमांशु सांगवान के बारे में सुना है और उनकी गेंदबाजी की तारीफ भी की.
हिमांशु सांगवान भी दे चुके हैं बयान
इससे पहले हिमांशु सांगवान भी विराट कोहली का विकेट लेने पर बयान दे चुके हैं. उन्होंने कहा, "यह मेरे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण विकेट है. मैं खुद को ऐसा कहने से रोक नहीं पा रहा हूं विराट कोहली पूरे देश के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं. मैंने पहली बार अनुभव किया है जब इतने सारे लोग रणजी मैच देखने आए हों."
दिल्ली ने दर्ज की बंपर जीत
इस मैच में रेलवे ने उपेंद्र यादव के 95 रन और कर्ण शर्मा के 50 रनों की बदौलत पहली पारी में 241 रन बनाए थे. इसके जवाब में दिल्ली ने स्कोरबोर्ड पर 374 रन लगा डाले. इसमें आयुष बदोनी की 99 रन और सुमित माथुर की 86 रनों की पारी का बहुत बड़ा योगदान दिया. वहीं रेलवे की दूसरी पारी केवल 114 रनों पर सिमट गई, जिससे उसे दिल्ली के खिलाफ पारी और 19 रनों की शर्मनाक हार झेलनी पड़ी.
यह भी पढ़ें:
BCCI के नमन अवॉर्ड में क्यों शामिल नहीं हुए विराट कोहली? वजह जान खुश हो जाएंगे आप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

