Virat Kohli Meets Babar Azam video: 2022 एशिया कप शुरू होने में अब कुछ ही दिन रह गए हैं. एशिया के इस सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत 27 अगस्त से होगी. वहीं रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया 28 अगस्त को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. इस महामुकाबले से पहले विराट कोहली ने बाबर आज़म से मुलाकात की. इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. 


दरअसल, संयुक्त अरब अमीरात में खेले जाने वाले 2022 एशिया कप के लिए टीम इंडिया दुबई पहुंच गई है. इस बीच टीम इंडिया के खिलाड़ी पाकिस्तान और अफगानिस्तान के कई प्लेयर्स से मिले. इस दौरान किंग कोहली बाबर से मिले और हाथ मिलाया. बीसीसीआई ने इसका वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. 






पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले विराट कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स पर 'गेम प्लान' शो में कहा, "इंग्लैंड में जो हुआ वह एक अलग बात थी, मैंने अपने शॉट चयन में सुधार किया है. अब, मुझे बल्लेबाजी में कोई समस्या नहीं दिख रही है."


भारत के पूर्व कप्तान कोहली ने लंबे समय से खराब फॉर्म में होने के इस चरण के महत्व के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि इसने खेल के साथ-साथ जीवन के प्रति उनके ²ष्टिकोण में सुधार किया है.


उन्होंने कहा, "मुझे पता है कि मैं क्या कर रहा हूं और आप अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में इतनी दूर तक नहीं चल सकते हैं, जब आप परिस्थितियों और विपरीत परिस्थितियों का सामना करने और विभिन्न प्रकार की गेंदबाजी का मुकाबला करने की क्षमता नहीं रखते हैं."


कोहली ने कहा, "जब तक मैं अच्छा करने की सोचूंगा, तो मुझे पता है कि उतार-चढ़ाव आएंगे और जब मैं इस चरण से बाहर आऊंगां, तो मुझे पता है कि मैं कितना सुसंगत हो सकता हूं. मेरे अनुभव मेरे लिए महत्वपूर्ण हैं."


यह भी पढ़ें-


Asia Cup 2022: वीवीएस लक्ष्मण एशिया कप में होंगे टीम इंडिया के कोच, BCCI ने किया कंफर्म


Asia Cup 2022: विराट कोहली ने आलोचकों को दिया करारा जवाब, बोले- मुझे पता है कि मेरा गेम...