(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Video: विराट कोहली ने मशहूर 'क्वीक स्टाइल' टीम के साथ किया किया डांस, वीडियो वायरल
Virat Kohli: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के समाप्त होने के बाद विराट कोहली 14 मार्च को मुंबई में पहुंच गए जहां उन्होंने मशहूर क्वीक स्टाइल टीम से मुलाकात करने के बाद उनके साथ डांस भी किया.
Virat Kohli Meets The Quick Style Group: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 के समाप्त होने के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ी अब 17 मार्च से शुरू होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए मुंबई पहुंचने लगे हैं. इसी बीच विराट कोहली को मुंबई में मशहूर नॉर्वेजियन डांस क्रू 'द क्वीक स्टाइल' के ग्रुप के साथ देखा गया जिनका काला चश्मा गाने पर वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल हुआ था.
द क्वीक स्टाइल ग्रुप के सदस्य इस समय भारत के दौरे पर हैं इसी दौरान उनकी मुंबई में विराट कोहली के साथ मुलाकात हुई, जिसका एक वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रही हैं. विराट कोहली ने खुद इस ग्रुप के साथ मुलाकात करने के बाद ट्वीट करते हुए पूछा कि आप बताइए मुंबई में मेरी मुलाकात किनसे हुई.
Virat kohli with Quick Style Team at Juhu, Mumbai❤️#viratkohli pic.twitter.com/mVjKwl9uPb
— ft.wrogn18 (@Imlakshay_18) March 14, 2023
आगामी आईपीएल सीजन को लेकर विराट कोहली को कुछ विज्ञापनों की शूटिंग को पूरा करना है और इसी कारण वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा टेस्ट मैच खत्म होने के ठीक बाद मुंबई के लिए रवाना हो गए थे. क्वीक स्टाइल ग्रुप ने बॉलीवुड गाने काला चश्मा के अलावा भी कई दूसरे गानों पर भी डांस के वीडियो पोस्ट किए हैं, जिनको वायरल होने में अधिक समय नहीं लगा.
Guess who I met in mumbai 🔥👀 @TheQuickstyle pic.twitter.com/wbHcM6JRo9
— Virat Kohli (@imVkohli) March 14, 2023
अपने 28वें टेस्ट शतक का इंतजार किया खत्म
विराट कोहली के लिए अभी तक साल 2023 काफी बेहतर कहा जा सकता है, जिसमें उनके बल्ले से वनडे और टेस्ट फॉर्मेट दोनों में अब तक काफी शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली है. विराट कोहली ने अहमदाबाद टेस्ट मैच में अपने 28वें टेस्ट शतक का इंतजार खत्म करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार 186 रनों की रनों की पारी खेली.
विराट कोहली ने अपनी इस पारी के दम पर प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जहां अपने नाम किया वहीं उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना 75वां शतक भी पूरा किया.
यह भी पढ़ें...