Virat Kohli Meets Indian Vice President Jagdeep Dhankhad: रणजी ट्रॉफी में विराट कोहली 12 साल के लंबे अंतराल के बाद वापसी कर चुके हैं. दिल्ली बनाम रेलवे मैच 30 जनवरी को शुरू हुआ, जिसमें रेलवे की पहली पारी 241 रनों पर सिमट गई थी, वहीं पहले दिन का खेल समाप्त होने तक दिल्ली ने एक विकेट के नुकसान पर 41 रन बना लिए थे. विराट कोहली पहले दिन बैटिंग नहीं कर पाए थे. इस बीच विराट बीते गुरुवार भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मिले, इस दौरान उनके साथ BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला भी मौजूद रहे.
BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की. इसमें उनके साथ विराट कोहली और भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ दिख रहे हैं. राजीव शुक्ला ने कैप्शन में लिखा, "भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मिलकर बहुत अच्छा लगा. मेरे साथ विराट कोहली भी रहे." कोहली की रणजी ट्रॉफी में वापसी हो रही थी, लेकिन बहुत कम लोगों ने सोचा होगा कि उन्हें देखने मात्र के लिए अरुण जेटली स्टेडियम में भारी भीड़ उमड़ जाएगी. दिल्ली बनाम रेलवे मैच में मैदान खचाखच भरा रहा.
विराट कोहली का क्रेज
विराट कोहली का क्रेज इतना रहा कि एक फैन मैच के दौरान उनसे मिलने मैदान के भीतर घुस आया. इस फैन ने विराट के पैर छुए, लेकिन कुछ देर बाद ही सिक्योरिटी ने उसे मैदान से बाहर भेज दिया. इस घटना के कारण कई मिनट तक मैच रुका रहा.
अरुण जेटली स्टेडियम में उमड़ी भीड़ के संबंध में PTI से बात करते हुए एक पूर्व क्रिकेटर ने कहा, "मैंने रणजी ट्रॉफी के इतिहास में ऐसा कुछ नहीं देखा है. मैं जब खेलता था तब बहुत कम लोग डोमेस्टिक क्रिकेट देखने आते थे. ऐसा केवल एक व्यक्ति (विराट कोहली) के कारण संभव हो पाया है."
यह भी पढ़ें: