Virat Kohli Ranji Trophy 2024-25: विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में कुछ खास नहीं कर सके थे. उनके बल्ले से 1 शतक जरूर निकला था, लेकिन फिर भी उन्होंने 9 पारियों में सिर्फ 190 रन ही बनाए थे. अब खराब फॉर्म से जूझने वाले विराट कोहली रणजी ट्रॉफी की तरफ रुख करते हुए नजर आ रहे हैं. कोहली रणजी ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे चरण में दिल्ली के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं, तो आइए जानते हैं कि इससे पहले कोहली ने रणजी में कब हिस्सा लिया था.
दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन ने रणजी ट्रॉफी के संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट में विराट कोहली का नाम शामिल किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से डीडीसीए के सचिव अशोक शर्मा ने कहा, "विराट कोहली को मुंबई के खिलाड़ियों से प्रेरणा लेनी चाहिए. वो भी जब उपलब्ध हैं, तो घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए. मुंबई में हमेशा एक संस्कृति रही कि जब भी उनके बड़े खिलाड़ी उपलब्ध होते हैं, तो रणजी मैच के लिए आते हैं.
विराट कोहली ने आखिरी बार कब खेला था रणजी मैच?
गौरतलब है कि विराट कोहली ने करीब 12 साल पहले रणजी ट्रॉफी का मैच खेला था. अब लंबे वक्त बाद उनकी वापसी हो सकती है. कोहली ने 2012 में दिल्ली की तरफ से खेलते हुए यूपी के खिलाफ रणजी का मुकाबला खेला था. गाजियाबाद में खेले गए इस मुकाबले में कोहली ने दोनों पारियों में 14 और 43 रन बनाए.
विराट कोहली का फॉर्म
ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी. न्यूजीलैंड सीरीज में भी कोहली का बल्ला खामोश ही रहा था. पहले मैच की एक पारी में उन्होंने 70 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद सीरीज की अगली पांच पारियों में कोहली ने एक बार दहाई का आंकड़ा पार करते हुए 17 रन स्कोर किए थे.
ये भी पढ़ें...
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के घर गूंजेगी किलकारी, खुशखबरी आते ही बधाइयों का लगा तांता