Virat Kohli के लिए आखिरी मौका साबित हो सकती है इंग्लैंड सीरीज, सख्त फैसला लेने के मूड में बीसीसीआई
IND Vs ENG: विराट कोहली के पास खुद को साबित करने के लिए दो मैच और हैं. इसी से टी20 टीम में विराट कोहली का भविष्य तय होगा.
India Vs England T20 Series: भारत और इंग्लैंड के बीच 7 जुलाई से तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया में इसी साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के मद्देनज़र इस सीरीज को बेहद अहम माना जा रहा है. ऐसा दावा भी किया जा रहा है कि पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए यह सीरीज टी20 टीम में जगह बचाए रखने का आखिरी मौका है.
अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक सिलेक्टर्स ने विराट कोहली को लेकर टफ कॉल लेने का मन बना लिया है. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने इनसाइड स्पोर्ट से कहा, ''विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट को अहम योगदान दिया है. लेकिन उनके रन नहीं बनाने की वजह से टीम की मुश्किल बढ़ रही है. सिलेक्टर्स फॉर्म के आधार पर खिलाड़ियों का चयन करते हैं. मुझे लगता है कि अगर विराट इंग्लैंड के खिलाफ रन नहीं बनाते हैं तो सिलेक्टर्स दूसरे विकल्प तलाश करेंगे.''
टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन अक्टूबर में होना है और सिलेक्टर्स के पास रिस्क लेने का ज्यादा मौका नहीं है. ऐसा माना जा रहा है कि विराट कोहली के लिए इंग्लैड के खिलाफ खेली जा रही सीरीज बेहद अहम है. विराट कोहली हालांकि पहले टी20 में टीम का हिस्सा नहीं होंगे और उनके पास अपने आप को साबित करने के लिए दो ही मौके और हो सकते हैं.
कतार में हैं कई बल्लेबाज
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सिलेक्टर्स ने इसी वजह से वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम का चयन नहीं किया है. इंग्लैंड के खिलाफ परफॉर्मेंस के आधार पर ही वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम का चयन होगा.
टीम इंडिया के पास टी20 टीम में विराट कोहली को रिप्लेस करने के लिए कई विकल्प मौजूद हैं. अगर विराट टीम से बाहर जाते हैं तो सूर्याकुमार, दीपक हुड्डा, संजू सैमसन या फिर श्रेयश अय्यर में से कोई एक नंबर तीन पर खेलता नज़र आ सकता है.
Rishabh Pant को वनडे और टी20 में बनाया जाना चाहिए ओपनर, सुनील गावस्कर ने की यह मांग