IND Vs AUS: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच मंगलवार से तीन टी20 मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है. अगले महीने होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के मद्देनज़र यह सीरीज बेहद अहम मानी जा रही है. टीम इंडिया इस सीरीज के दौरान गेंदबाजी में नए विकल्प आजमाते हुए नज़र आ सकती है. ऐसे संकेत मिले हैं कि विराट कोहली (Virat Kohli) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में छठे गेंदबाज की भूमिका निभा सकते हैं.


दरअसल टीम इंडिया के सामने रवींद्र जडेजा के चोटिल होने की वजह से नई समस्या खड़ी हो गई है. रवींद्र जडेजा हर फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए परफेक्ट ऑलराउंडर हैं. लेकिन अब उनके बाहर होने की वजह से टीम को नए कॉम्बिनेशन के साथ मैदान में उतरना होगा. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज में ही अपने सब विकल्प आजमा लेना चाहते हैं.


सोमवार को प्रैक्टिस सेशन के दौरान विराट कोहली गेंदबाजी करते हुए नज़र आए. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक बीते कुछ सालों में यह पहला मौका था जब विराट कोहली ने प्रैक्टिस सेशन में जमकर गेंदबाजी की. विराट कोहली की गेंदों के सामने प्रैक्टिस करते हुए अक्षर पटेल को काफी परेशानी हुई.  


हार्दिक पांड्या की जिम्मेदारी बढ़ेगी


इसके अलावा एशिया कप में भी इस बात के संकेत मिले थे कि टीम इंडिया विराट कोहली को जरूरत पड़ने पर छठे या सातवें गेंदबाज के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं. एशिया कप के दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने एक मुकाबले में चौंकाने वाला फैसला करते हुए विराट कोहली से बेहद अहम ओवर डालने को कहा था.


अगर विराट कोहली टीम इंडिया के गेंदबाजी प्लान में फिट बैठते हैं तो कप्तान रोहित शर्मा 6 बल्लेबाजों के साथ मैदान में उतर सकते हैं. हार्दिक पांड्या को टीम तीसरे या चौथे तेज गेंदबाज की भूमिका निभाने को कह सकती है. हालांकि वर्ल्ड कप के दौरान ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर टीम दो स्पिनर्स पर शायद ही दांव लगाए.


IND vs AUS 1st T20: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच T20 सीरीज का आज से आगाज, जानें पहले मैच में कैसी होगी पिच और प्लेइंग-11