IND vs AUS Test Series: विराट कोहली चाहे भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ चुके हों, लेकिन समय-समय पर उनका लीडरशिप का अंदाज चर्चाओं में आता रहा है. अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत-ऑस्ट्रेलिया के तीसरे टेस्ट मैच में भी कुछ ऐसा ही हुआ. दरअसल गाबा टेस्ट के पांचवें दिन भारत की पहली पारी 260 रनों पर सिमट गई थी. टीम इंडिया ने गेंदबाजी में काउंटर अटैक करके धड़ल्ले से कंगारू टीम के बल्लेबाजों को आउट किया. इसी बीच स्टीव स्मिथ का विकेट चर्चाओं में आया है, जिन्हें विराट कोहली और मोहम्मद सिराज ने जुगलबंदी करते हुए चकमा दिया है.


ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में स्टीव स्मिथ चौथे के बजाय छठे क्रम पर बैटिंग करने आए. स्मिथ के पास एक खास स्किल है कि वो बॉडी मूवमेंट करते हुए फ्लिक शॉट लगा पाते हैं. वो इसमें महारत रखते हैं, लेकिन गाबा टेस्ट में मोहम्मद सिराज उनपर भारी पड़े. पारी के 11वें ओवर में मोहम्मद सिराज ने 4 रन के स्कोर पर ऋषभ पंत के हाथों कैच करवाया था.


विराट-सिराज की जुगलबंदी


विकेट गिरने से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने मोहम्मद सिराज को सलाह दी थी कि वो स्मिथ को 'ओवर द विकेट' गेंदबाजी ना करें. रोहित अनुसार ऐसा करने से स्मिथ के लिए रन बनाना आसान हो जाता. तभी विराट कोहली इस चर्चा के बीच में कूदे और कप्तान की बात को काटते हुए सिराज से कहा कि वो 'ओवर द विकेट' गेंदबाजी ही करें. विराट ने कहा कि सिराज 'ओवर द विकेट' बॉलिंग करें और स्क्रैंबल सीम गेंद फेंकें. इस तरह की गेंद पर स्मिथ के आउट होने की संभावना अधिक होगी.


ये रणनीति काम आई क्योंकि सिराज ने अगली ही गेंद का टप्पा मिडल स्टंप पर डाला और स्क्रैंबल सीम के साथ गेंद फेंकी. गेंद स्मिथ के बल्ले का किनारा लेकर ऋषभ पंत के दस्तानों में जा पहुंची. जब विराट और सिराज की रणनीति कारगर रही तो कप्तान रोहित शर्मा ये सब देखते रह गए.




यह भी पढ़ें:


R Ashwin: टेस्ट मैचों में सर्वाधिक विकेट लेने वाले टॉप-10 गेंदबाज, जानें अश्विन लिस्ट में किस नंबर पर