IND vs SL ODI series: भारत और श्रीलंका के बीच खेली गई तीन वनडे मैचों की सीरीज़ में टीम इंडिया ने 3-0 से जीत दर्ज कर श्रीलंका का सूपड़ा साफ किया. सीरीज़ के तीसरे मैच में भारतीय टीम ने 317 रनों से ऐतिहासिक जीत दर्ज की. यह वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत रही. इस सीरीज़ मे विराट कोहली (Virat Kohli) ने दो शानदार शतक लगाए. उन्हें शानदार प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज़’ के खिताब से नवाज़ा गया.
इसके अलावा इस सीरीज़ में यंग तेज़ गेंदबाज़ उमरान मलिक शानदार लय में दिखाई दिए. वहीं मोहम्मद सिराज ने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता. इन दोनों यंग खिलाड़ियों के अलावा चाइनामैन गेंदबाज़ कुलदीप यादव ने भी अपनी जादुई स्पिन से सभी को खूब लुभाया. इन तमाम यंग खिलाड़ियों ने इस सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन कर खुद को 2023 वनडे वर्ल्ड कप खेलने का दावेदार बना लिया. आइए जानते हैं किसने अपनी किस कला से सबका दिल जीता.
ओपनर के रूप में छाए शुभमन गिल
शुभमन गिल इस पूरी सीरीज़ में बतौर ओपनर शानदर लय में दिखाई दिए. उन्होंने सीरीज़ के पहले मैच में 11 चौकों की मदद से 70 रनों की पारी खेली. इसके बाद दूसरे मैच में वो सिर्फ 21 रन ही बना सके. लेकिन तीसरे मैच में उन्होंने शानदार शतक लगाकर खुद को वर्ल्ड कप खेलने का दावेदार वना लिया. तीसरे मैच में उन्होंने 14 चौके और 2 छक्कों की मदद से 116 रनों की पारी खेली.
उमरान मलिक ने स्पीड से मचाया धमाल
इस सीरीज़ में यंग गेंदबाज़ उमरान मलिक ने अपनी तेज़-तर्रार गेंदबाज़ी से सभी का दिल जीता. उन्होंने सीरीज़ में 156 किमी की सबसे तेज़ गेंद फेंकी. यह इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी भी भारतीय गेंदबाज़ द्वारा फेंकी गई सबसे तेज़ गेंद थी. वो सीरीज़ के शुरुआती दोनों मैचों में टीम का हिस्सा रहे. पहले मैच में उन्होंने 8 ओवरों में 57 रन खर्च कर 3 विकेट झटके थे. इसके दूसरे मैच में उन्होंने 7 ओवरों में 48 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए थे.
पुराने अंदाज़ में वापस आए विराट कोहली
विराट कोहली के लिए यह सीरीज़ काफी शानदार रही. उन्होंने तीन मैचों में दो शतक लगाए. इसमें गुवाहटी में खेले गए पहले मैच में उन्होंने 12 चौके और 1 छक्के की मदद से 113 रन बनाए. इसके बाद दूसरे मैच में उनका बल्ला नहीं चल सका ओर वो सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. लेकिन तीसरे मैच में उन्होंने ताबड़तोड़ पारी खेल सभी का दिल जीत लिया. तीसरे मैच में उन्होंने 110 गेंदों में 13 चौके और 8 छक्कों की मदद से 166* रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 150.91 का रहा. विराट को इस सीरीज़ में ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज़’ के खिताब से नवाज़ा गया. विराट को दोनों मैचों के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' के अवॉर्ड से नवाज़ा गया था.
कुलदीप यादव ने जादुई स्पिन से किया कमाल
इस सीरीज़ के दूसरे मैच में चोटिल युजवेंद्र चहल की जगह टीम का हिस्सा बनने वाले कुलदीप यादव ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने दूसरे मैच में 10 ओवरों में 51 रन देकर 3 विकेट झटके. इसके लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड भी दिया गया. इसके बाद तीसरे मैच में उन्होंने 5 ओवरों में महज़ 16 रन खर्च कर 2 विकेट अपने नाम किए.
ये भी पढ़ें...