Most player of the match award India cricketer virat kohli: पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम कई बड़े रिकॉर्ड्स दर्ज हैं. उन्होंने टेस्ट, वनडे और टी20 फॉर्मेट में दमदार परफॉर्मेंस दी है. लेकिन विराट के कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स भी हैं जो कि जिन्हें हासिल करना आसान नहीं रहा है. इन्हीं में से एक वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने का रिकॉर्ड है. वे इस मामले में भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. विराट के इस रिकॉर्ड को रोहित शर्मा तोड़ सकते हैं.
विराट कोहली वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं. जबकि भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है. सचिन ने 62 बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता है. जबकि 48 अवॉर्ड्स के साथ सनथ जयसूर्या दूसरे स्थान पर हैं. कोहली इस मामले में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 36 अवॉर्ड्स जीते हैं.
अगर टी20 फॉर्मेट की बात करें तो भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में विराट पहले नंबर पर हैं. कोहली ने अब तक 95 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और इस दौरान वे 12 प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड के लिए चुने गए. अफगानिस्तान के क्रिकेटर मोहम्मद नबी इस मामले में पहले पायदान पर हैं. उन्होंने 86 मैचों में 13 अवॉर्ड जीते हैं.
भारतीय खिलाड़ी रोहित शर्मा, शाहिद अफरीदी और मोहम्मद हफीज इस मामले में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं. इन तीनों ही खिलाड़ियों ने 11-11 बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता है. रोहित टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने का विराट का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.