Virat Kohli 2022 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले भारतीय, एशिया में मिला तीसरा स्थान
Virat Kohli on Google Search: विराट कोहली का जलवा क्रिकेट मैदान से बाहर भी बरकार है. वह इस साल गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले भारतीय हैं.
Virat Kohli first Indian On Google Search: विराट कोहली का मैदान पर ही नहीं बल्कि मैदान से बाहर भी जलवा है. इस साल गूगल पर जिन भारतीय सेलिब्रिटीज को सबसे ज्यादा सर्च किया गया उनमें विराट नंबर-1पर रहे. इतना ही नहीं वह एशिया के तीसरे ऐसे व्यक्ति रहे जिनके लिए गूगल पर सबसे ज्यादा खोजबीन की गई. इससे पता चलता है कि किंग कोहली का ऑन फील्ड ही नहीं ऑफ फील्ड पर भी जलवा बरकरार है. गूगल पर उनके लिए यह सर्च बीते दो महीनों में सबसे ज्यादा की गई है. इससे पहले जून 2022 तक वह गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले 10वें एशियाई थे. लेकिन साल की समाप्ति में उन्होंने एशिया में तीसरा स्थान हासिल कर लिया.
शानदार वापसी
विराट कोहली ने करीब तीन साल से इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक नही लगा पाए थे. संयुक्त अरब अमीरात में खेले गए इस साल एशिया कप में उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ शतक जड़ा तब विराट ने 1020 दिन बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक लगाया था. उसके बाद उनका बल्ला टी20 विश्व कप में भी खूब चला. एशिया में खेले गए टी20 विश्व कप 2022 में उन्होंने 4 अर्धशतक जड़े. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ जो 82 रन की नाबाद धुआंधार पारी खेली वह काबिले तारीफ रही. उन्होंने टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा 296 रन बनाए. विराट का बल्ला यहीं नहीं थमा. हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने वनडे में शतक लगाया. उन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में 1214 दिन बाद सेंचुरी लगाई थी.
अब टेस्ट सीरीज में मचाएंगे धमाल
मौजूदा समय में विराट कोहली जबरदस्त फॉर्म में हैं. आज से बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज शुरु हो रही है. विराट ने तीन साल पहले 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में शतक लगाया था. उसके बाद से उन्होंने कई टेस्ट मैच खेले लेकिन शतक लगाने में नाकाम रहे. लेकिन मौजूदा समय में वह शानदार फॉर्म में है. ऐसे में टेस्ट सीरीज में वह शतकीय पारी खेल सकते हैं. भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच आज से चटगांव में खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें:
IPL 2023: आईपीएल में इस 15 साल के अफगानी प्लेयर पर लगेगी बोली, कई फ्रेंचाइजियों की होगी इसपर नजर