T20 World Cup 2022 Virat Kohli Suryakumar Yadav: टी20 विश्वकप 2022 का खत्म होने की ओर है. इसमें टीम इंडिया का अभी तक दमदार प्रदर्शन रहा. भारत ने 4 मैच खेलते हुए 3 में जीत दर्ज की. अब टीम अपना आखिरी ग्रुप मैच जिम्बाब्वे के खिलाफ रविवार को खेलेगी. इस बार अगर भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट पर नजर डालें तो विराट कोहली पहले नंबर पर मिलेंगे. कोहली ने अब तक खेले 4 मैचों में 7 छक्के जड़े हैं. सूर्यकुमार यादव भी टॉप खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं.


कोहली टी20 विश्वकप 2022 में भारत के लिए अभी तक सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने अब तक खेले 4 मैचों में 7 छक्के जड़े हैं. वे अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं. कोहली ने 4 पारियों में 220 रन बनाए हैं. इस मामले में केएल राहुल दूसरे स्थान पर हैं. राहुल ने 4 मैचों में 4 छक्के लगाए हैं. जबकि सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने 4-4 छक्के लगाए हैं.


अगर टी20 विश्वकप 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट पर नजर डालें तो इसमें भी कोहली टॉप पर हैं. जबकि नीदरलैंड्स के मैक्स ओडोड दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 7 मैचों में 213 रन बनाए हैं. श्रीलंका के खिलाफ कुसल मेंडिस तीसरे स्थान पर हैं. कुसल ने 7 मैचों में 205 रन बनाए हैं. आयरलैंड के खिलाड़ी लोर्कन टकर चौथे स्थान पर हैं. उन्होंने 7 मैचों में 204 रन बनाए हैं. कोहली के बाद भारत के लिए सबसे ज्यादा रन सूर्यकुमार यादव ने बनाए हैं. उन्होंने 4 मैचों में 164 रन बनाए हैं. 


यह भी पढ़ें : T20 World Cup 2022: भारत-पाकिस्तान समेत अब तक के 5 सबसे रोमांचक मुकाबले, जिसमें फैंस की रुक गई सांसें