Virat Kohli Record: कोहली ने टी20 इंटरनेशनल में जड़े हैं सबसे ज्यादा नाबाद अर्धशतक, टॉप 5 में सिर्फ एक भारतीय
Virat Kohli Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अब तक कई रिकॉर्ड बनाए हैं. वे टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं.
Virat Kohli Team India: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के पहले मैच में भारत ने जीत दर्ज की थी. अब अगला मुकाबला रविवार को खेला जाएगा. इस मुकाबले में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. कोहली ने अपने करियर के दौरान कई बेहतरीन रिकॉर्ड बनाए हैं. वे टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा नाबाद अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं.
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा नाबाद अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है. उन्होंने 19 बार नाबाद अर्धशतक लगाया है. इस मामले में पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 10 बार नाबाद अर्धशतक लगाया है. बाबर आजम 9 अर्धशतकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं. डेविड वॉर्नर ने भी 9 अर्धशतक लगाए हैं. जबकि जोस बटलर और रोहित शर्मा ने 8-8 बार नाबाद अर्धशतक लगाए हैं.
गौरतलब है कि कोहली का इंटरनेशनल रिकॉर्ड दमदार रहा है. उन्होंने अब तक खेले 108 मैचों में 3663 रन बनाए हैं. इस दौरान कोहली ने एक शतक और 33 अर्धशतक लगाए हैं. इस फॉर्मेट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 122 रन रहा है. वे 262 वनडे मैचों में 12344 रन बना चुके हैं. इस दौरान कोहली ने 43 शतक और 64 अर्धशतक लगाए हैं. कोहली का सर्वश्रेष्ठ वनडे स्कोर 183 रन रहा है. वे टेस्ट मैचों में 27 शतक और 28 अर्धशतक लगा चुके हैं.
टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा नाबाद अर्धशतक
- 19 - विराट कोहली
- 10 - मोहम्मद रिज़वान
- 9 - बाबर आजम*
- 9 - डेविड वॉर्नर
- 8 - जोस बटलर
- 8 - रोहित शर्मा
यह भी पढ़ें : PAK vs ENG: इंग्लैंड से मिली हार के बाद कप्तान Babar Azam ने दी प्रतिक्रिया, बताया किस पॉइंट पर गंवाया मैच
Women's Asia Cup: आज श्रीलंका से भिड़ेगी भारतीय महिला क्रिकेट टीम, जानें कब और कहां देखें मैच