Indias Favourite Cricketer Survey: विराट कोहली, एमएस धोनी और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों के फैंस के बीच अक्सर इस बात की चर्चा देखने को मिलती है कि भारत में खेल जगत के किस दिग्गज को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है? यहां आपको इस सवाल का जवाब एक सर्वे की मदद से दिया जाएगा. सर्वे के नतीजे वाकई चौंका देने वाले हैं. तो आइए जानते हैं कि सर्वे के हिसाब ने भारत के लोगों ने किसे भारत का सबसे पसंदीदा खिलाड़ी बताया है. 


इंडिया टुडे और सी-वोटर ने भारत के सबसे ज्यादा पसंदीदा खिलाड़ी के बारे में मूड ऑफ द नेशन (MOTN) सर्वे किया. इस सर्वे को 02 से 09 फरवरी से बीच किया गया. इस दौरान पूरे भारत में 54,418 लोगों से बातचीत की गई. 


वहीं सी वोटर ने पिछले 24 हफ्तों के दौरान 70,705 लोगों से बातचीत की. इस तरह सर्वे की रिपोर्ट को तैयार करने के लिए 1 लाख 25 हजार 123 लोगों की राय ली गई और उसका विश्लेषण किया गया. 


कोहली सबसे पसंदीदा क्रिकेटर


सर्वे के विश्लेषण के बाद सामने आए नतीजे में विराट कोहली का नाम सबसे ऊपर आया यानी विराट कोहली भारत में सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं. सर्वे की लिस्ट में दूसरे नंबर पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का नाम मौजूद है. इसके बाद लिस्ट में रोहित शर्मा तीसरे, शुभमन गिल चौथे और टीम इंडिया के मौजूदा टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव पांचवें पायदान पर हैं. 


वहीं इस सर्वे में ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा को भारत में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला एथलीट चुना गया. नीरज ने 2020 के टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था. इसके बाद 2024 के पेरिस ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया था. इसके अलावा भी नीरज चोपड़ा कई टूर्नामेंट भारत का नाम रोशन कर चुके हैं. हाल ही में भारतीय जैवलिन थ्रोअर ने शादी की थी. 


 


ये भी पढ़ें...


RCB New Captain: रजत पाटीदार के कप्तान बनने के पीछे हैं कोहली का बड़ा हाथ? RCB ने दिया संकेत