कप्तान विराट कोहली दिसंबर-2015 से लेकर दिसंबर-2019 तक इंटरनेट पर सबसे ज्यादा सर्च किए गए क्रिकेटर रहे हैं. उनके बाद महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा, सचिन तेंदुलकर, हार्दिक पांड्या और युवराज सिंह का नंबर है. एसईएमरस स्टडी द्वारा यह शोध की गई और इस शोध से निकले डाटा के मुताबिक एक महीने में औसत तौर पर कोहली को 17.6 लाख बार सर्च किया गया है.

बाकी के खिलाड़ियों को 9.59, 7.33, 4.51, 3.68 और 3.48 लाख बार सर्च किया गया है. इस सूची में एक अच्छी बात यह है कि स्टीव स्मिथ, अब्राहम डिविलियर्स और क्रिस गेल के अलावा शीर्ष-10 में सिर्फ भारतीय खिलाड़ी हैं.

क्रिकेट भारत में काफी मशहूर है लेकिन जब सबसे ज्यादा सर्च की गई टीम की बात की आई तो इंग्लैंड यहां भारतीय टीम को मात दे गई. इंग्लैंड टीम को 3.51 लाख बार सर्च किया गया जबकि भारतीय टीम को 3.09 लाख बार सर्च किया गया.

दोनों टीमों को इंटरनेट पर सबसे ज्यादा बार सर्च किया गया है. लिस्ट में अफगानिस्तान, आयरलैंड, जिम्बाब्वे जैसी टीमों को 15 हजार, 7 हजार और 5 हजार हर महीने सर्च किया गया है. वहीं लिस्ट में वेस्टइंडीज, पाकिस्सतान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और श्रीलंका की टीमों को तीसरा, चौथा, पाचंवा, छठा और सातवां स्थान मिला है.