Virat Kohli Record: कोहली के पास वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का मौका, अफगानिस्तान के खिलाफ सिर्फ 6 रनों की जरूरत
India vs Afghanistan: भारत-अफगानिस्तान के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला बेंगलुरु में खेला जाएगा. कोहली इस मैच में एक खास उपलब्धि अपने नाम कर सकते हैं.
![Virat Kohli Record: कोहली के पास वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का मौका, अफगानिस्तान के खिलाफ सिर्फ 6 रनों की जरूरत Virat Kohli near to break world record 12000 runs india vs afghanistan 3rd t20 Virat Kohli Record: कोहली के पास वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का मौका, अफगानिस्तान के खिलाफ सिर्फ 6 रनों की जरूरत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/17/7440f064deb8bb947d1d701d0867dbf91705476055658344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India vs Afghanistan 3rd T20: भारत और अफगानिस्तान के बीच बुधवार को टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला बेंगलुरु में खेला जाएगा. विराट कोहली इस मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. कोहली के पास टी20 में 12000 रन पूरे करने का मौका है. इसके लिए उन्हें महज 6 रनों की जरूरत है. टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम दर्ज है. टीम इंडिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है.
विराट ने टी20 फॉर्मेट में अभी तक 375 मैच खेले हैं. इस दौरान 11994 रन बनाए हैं. कोहली ने इस फॉर्मेट में 8 शतक और 91 अर्धशतक लगाए हैं. वे 12000 रन पूरे करने के करीब पहुंच गए हैं. कोहली 6 रन बनाते ही यह उपलब्धि हासिल कर लेंगे. इसके साथ ही वे टी20 में सबसे तेज 12 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन जाएंगे. कोहली का सर्वश्रेष्ठ टी20 स्कोर नाबाद 122 रन रहा है.
गौरतलब है कि टी20 फॉर्मेट में वेस्टइंडीज के क्रिकेटर क्रिस गेल ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. उन्होंने 463 मुकाबलों में 14562 रन बनाए हैं. इस दौरान 22 शतक और 88 अर्धशतक लगाए हैं. गेल का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 175 रन रहा है. शोएब मलिक इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. मलिक ने 525 मैचों में 12993 रन बनाए हैं. उन्होंने 82 अर्धशतक लगाए हैं. शोएब का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 95 रन है. कायरन पोलार्ड तीसरे नंबर पर हैं और विराट कोहली चौथे नंबर पर हैं. कोहली भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर हैं.
बता दें कि टीम इंडिया तीसरे टी20 मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है. संजू सैमसन को मौका दिया जा सकता है. सैमसन को शुरुआती दो मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला था. लेकिन अब भारत बेंच स्ट्रेंथ को आजमा सकता है. टीम इंडिया ने विकेटकीपर बैटर जितेश शर्मा को मौका दिया है.
यह भी पढ़ें : IND vs AFG Weather: भारत-अफगानिस्तान के बीच बेंगलुरु में तीसरा मुकाबला, पढ़ें यहां कैसा रहेगा मौसम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)