T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज और यूएसए में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज हो चुका है, लेकिन भारत ने अभी तक अपना पहला मैच नहीं खेला है. भारतीय टीम अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी, जिसमें विराट कोहली एक ऐसा ऐतिहासिक कारनामा कर सकते हैं. कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में एक हजार से भी अधिक रन बनाए हैं, लेकिन एक ऐसा रिकॉर्ड भी है जिसमें वो एमएस धोनी से अब भी पीछे हैं.


डेथ ओवरों में सबसे ज्यादा रन


टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में आज तक डेथ ओवरों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड एमएस धोनी के नाम है. धोनी ने अपने टी20 वर्ल्ड कप करियर में 33 मैच खेले, जहां डेथ ओवरों में उन्होंने 157.8 के स्ट्राइक रेट से 311 रन बनाए. विराट कोहली इस मामले में 'थाला' से मात्र 9 रन पीछे हैं. कोहली ने अब तक टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में 27 मैच खेले हैं, जहां डेथ ओवरों में उनके नाम 302 रन हैं जो उन्होंने 194.8 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं. यानी 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ विराट कोहली यदि डेथ ओवरों तक क्रीज़ पर डटे रहे तो 10 रन बनाते ही वो महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ देंगे.


टी20 वर्ल्ड कप में कोहली के रन


टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में विराट कोहली अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने अब तक विश्व कप के 27 मैचों में 81.5 के अविश्वसनीय औसत से 1,141 रन बनाए हैं. वो वर्ल्ड कप में महेला जयवर्धने के बाद एक हजार रन पूरे करने वाले केवल दूसरे बल्लेबाज भी हैं. कोहली ने ये रन 25 पारियों में बनाए हैं, जिनमें उनके बल्ले से 14 अर्धशतकीय पारियां भी निकली हैं. विश्व कप में उनका सर्वाधिक स्कोर 89 रन है, जो उन्होंने 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाए थे.


एबी डीविलियर्स हैं बहुत पीछे


टी20 वर्ल्ड कप के डेथ ओवरों में दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज एबी डीविलियर्स बहुत पीछे खड़े नजर आते हैं. विलियर्स ने विश्व कप में 30 मैच खेले, जिनके डेथ ओवरों में उन्होंने 203.7 के स्ट्राइक रेट से 273 रन बनाए. इस लिस्ट में उनके बाद श्रीलंका के पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज का नंबर आता है. मैथ्यूज ने डेथ ओवरों में 262 रन बनाए थे.


यह भी पढ़ें:


WI VS PNG: रसेल-जोसेफ की दमदार गेंदबाजी, पापुआ न्यू गिनी के खिलाड़ी ने फिफ्टी लगाकर रचा इतिहास; वेस्टइंडीज के सामने 137 का लक्ष्य