IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में ये बड़ा रिकार्ड अपने नाम कर सकते हैं विराट कोहली, जानें
IND vs NZ 1st ODI: राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयनुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा.
![IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में ये बड़ा रिकार्ड अपने नाम कर सकते हैं विराट कोहली, जानें Virat Kohli needs 119 runs to complete 25000 runs in International cricket IND vs NZ 1st ODI IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में ये बड़ा रिकार्ड अपने नाम कर सकते हैं विराट कोहली, जानें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/17/045821229f1e49f1ee992b59de69de8d1673977886821428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Virat Kohli Record: बुधवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. दोनों टीमें हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होगी. भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी, जबकि टॉम लेथम न्यूजीलैंड टीम की कमान संभालेंगे. वहीं, इस मैच में विराट कोहली की नजर एक बड़े रिकार्ड पर होगी. दरअसल, पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में 25 हजार रनों के आंकड़े से महज 119 रन दूर है. विराट कोहली इस वक्त जिस प्रचंड फॉर्म से गुजर रहे हैं, ऐसा माना जा रहा है कि वह पहले वनडे मैच में इस आंकड़े को पार कर सकते हैं.
ऐसा रहा है विराट कोहली का करियर
विराट कोहली ने अब तक 268 वनडे इंटरनेशनल मैचों में 12754 रन बनाए हैं. इस दौरान पूर्व भारतीय कप्तान का औसत 58.68 जबकि स्ट्राइक रेट 93.68 रहा है. वहीं, वनडे फॉर्मेट में सर्वाधिक स्कोर 183 रन है. इसके अलावा विराट कोहली वनडे फॉर्मेट में 46 शतक लगा चुके हैं. जबकि 64 बार पचास रनों का आंकड़ा पार कर चुके हैं. विराट कोहली 104 टेस्ट मैचों मं 8119 रन बना चुके हैं. विराट कोहली के नाम 115 इंटरनेशनल टी20 मैचों में 4008 रन बना चुके हैं. बहरहाल, विराट कोहली इंटरनेशनल मैचों में 25 हजार रनों के आंकड़े महज 119 रन दूर हैं.
यहां देखें लाइव ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीमिंग
गौरतलब है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच 18 जनवरी को हैदराबाद में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच भारतीय समयनुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा. वहीं, स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर मैच का लाइव ब्रॉडकास्ट किया जाएगा. इसके अलावा फैंस डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग देख सकेंगे. हालांकि, डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मैच देखने के लिए सब्सक्रिप्शन लेना जरूरी होगा. यानि क्रिकेट फैंस डिज्नी प्लस हॉटस्टार का बिना प्लान लिए मैच नहीं देख पाएंगे. गौरतलब है कि दोनों टीमें वनडे सीरीज के बाद टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी.
पहले वनडे के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन-
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, युजवेन्द्र चहल, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और मोहम्मद शमी
पहले वनडे के लिए न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन-
फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, टॉम लैथम, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, सेंटनर, ईश सोढ़ी, फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर और आटा ब्रेसवेल
ये भी पढ़ें-
‘क्रिस्टियानो रोनाल्डो से कम नहीं’, पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने विराट कोहली की तारीफ में बांधे पुल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)