Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022)  जाएंगे. पहले मैच में अफगानिस्तान और श्रीलंका की टीम आमने-सामने होगी. वहीं, भारत और पाकिस्तान की टीमें 28 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भिड़ेगी. जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल जैसे खिलाड़ियों के बाहर होने के बाद भारतीय टीम बाकी गेंदबाजों पर बेहतर प्रदर्शन का दारोमदार रहेगा. इसके अलावा दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली का फॉर्म भी चिंता का सबब बना हुआ है.


विराट कोहली का फॉर्म में आना बेहद जरूरी- गांगुली


गौरतलब है कि पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली पिछले लंबे वक्त से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना आखिरी शतक तकरीबन 3 साल से पहले लगाया था. वहीं, इस बीच पूर्व भारतीय कप्तान और बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने विराट कोहली के खराब फॉर्म पर बड़ा बयान दिया है. पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि विराट कोहली का रन बनाना न सिर्फ टीम इंडिया के लिए बल्कि खुद के लिए भी बेहद जरूरी है.






टीम इंडिया की नई जर्सी का अनावरण


बताते चलें कि भारतीय टीम एशिया कप 2022 में अपने पाकिस्तान के खिलाफ मैच से अपने अभियान की शुरूआत करेगी. वहीं, इससे पहले टीम इंडिया ने एशिया कप के लिए अपने नए जर्सी का अनावरण किया. भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा यह नई जर्सी पाने वाले पहले खिलाड़ी थे. दरअसल, इस वक्त भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ब्रॉडकास्टर के साथ नई जर्सी में शूटिंग कर रहे हैं. इसके अलावा पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने भी कप्तान बाबर आजम की अगुवाई में एशिया कप 2022 के लिए अपनी नई जर्सी का अनावरण किया.


ये भी पढ़ें-


Asia Cup 2022 के लिए भारत और पाकिस्तान की टीमों की नई जर्सी आई सामने, देखें फर्स्ट लुक


Asia Cup 2022: 6 टीमों के बीच होंगे 13 मुकाबले, पढ़ें 15 दिनों तक चलने वाले एशिया कप से जुड़ी सभी जरूरी बातें