Virat Kohli New Hairstyle: आईपीएल से पहले नये लुक में नजर आएं विराट कोहली, फोटो वायरल
Virat Kohli New Hair Style: आईपीएल से पहले विराट कोहली नए हेयरस्टाइल में नजर आए हैं. विराट कोहली की नए लुक की तस्वीर अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
![Virat Kohli New Hairstyle: आईपीएल से पहले नये लुक में नजर आएं विराट कोहली, फोटो वायरल Virat Kohli new hairstyle for IPL 2023 photo goes viral on social media see here Virat Kohli New Hairstyle: आईपीएल से पहले नये लुक में नजर आएं विराट कोहली, फोटो वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/24/50bca3b79f188dbd3279ad1d4b1d6cfa1679628643837127_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Virat Kohli New Look Photo Viral: आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होने वाली है. इसे लेकर सभी टीमें जमकर तैयारियां कर रही है. वहीं क्रिकेट के इस ग्रैंड लीग के पहले टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज और रॉयल चलैंजर्स बैंगलोर के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली नए लुक में नजर आए हैं. दरअसल, कोहली ने आईपीएल के पहले अपने बाल कटवाएं हैं. वहीं उनके नए हेयरस्टाइल की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
आईपीएल में नए हेयरस्टाइल में दिखेंगे विराट
इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन में विराट कोहली नए हेयर स्टाइल में नजर आएंगे. उन्होंने आरसीबी कैंप के साथ जुड़ने और आईपीएल के पहले अपने बाल कटवाएं हैं. विराट ने खुद इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. विराट के नए हेयरस्टाइल की तस्वीर सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है. विराट के साथ उनके तस्वीर में हेयर स्टाइलिस्ट आलिम भी नजर आ रहे हैं. वहीं विराट उन्हें इस तस्वीर में मैजिशियन कह रहे हैं.
विराट कोहली को यह नया लुक देने वाले आलिम हकीम एक फेमस हेयर स्टाइलिस्ट हैं. आलिम कई सेलिब्रिटियों को नया लुक दे चुके हैं. आलिम के संबंध बॉलीवुड और क्रिकेट जगत के कई बड़ी हस्तियों से है. भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली भी उस लिस्ट में शामिल हैं. आपको बता दें कि विराट कोहली का बल्ला इन दिनों जमकर बोल रहा है. वह कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं. विराट की फॉर्म को देखते हुए फैंस यह उम्मीद कर रहे हैं कि इस बार आईपीएल का खिताब पहली बार आरसीबी जीतेगी.
IPL 2023 के लिए आरसीबी की टीम
विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, दिनेश कार्तिक, शाहबाज अहमद, रजत पाटीदार, अनुज रावत, आकाश दीप, जोश हेजलवुड, महिपाल लोमरोर, फिन एलेन, सुयश प्रभुदेसाई, कर्ण शर्मा, सिद्धार्थ कौल, डेविड विली, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, मनोज भांडगे, राजन कुमार, अविनाश सिंह, सोनू यादव, माइकल ब्रेसवेल
यह भी पढ़ें:
Jasprit Bumrah Injury: जसप्रीत बुमराह कब करेंगे वापसी? जानिए क्या है उनकी इंजरी के ताजा अपडेट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)