Watch: स्टार्क पर विराट कोहली ने नो लुक शॉट पर जड़ा छक्का, वीडियो बार-बार देखने को हो जाएंगे मजबूर
Virat Kohli Viral: विराट कोहली ने मिचेल स्टार्क की गेंद पर लंबा छक्का जड़ा. अब सोशल मीडिया पर विराट कोहली का नो लुक शॉट तेजी से वायरल हो रहा है. विराट कोहली ने अपनी 17 रनों की पारी में 2 छक्के लगाए.
Virat Kohli No Look Shot: कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ विराट कोहली 7 गेंदों पर 18 रन बनाकर पवैलियन लौट गए. इस बल्लेबाज ने अपनी पारी में 2 छक्के और 1 चौका लगाया. हालांकि, जिस तरह विराट कोहली को आउट करार दिया गया, सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, विराट कोहली का मानना था कि वह गेंद नो बॉल थी, लेकिन रिव्यू करने के बावजूद पवैलियन का रूख करना पड़ा. हालांकि, विराट कोहली ने आउट होने से पहले कुछ अच्छे शॉट खेले. खासकर, मिचेल स्टार्क की गेंद पर विराट कोहली का नो लुक शॉट लाजवाब था.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ विराट कोहली का नो लुक शॉट
सोशल मीडिया पर विराट कोहली का नो लुक शॉट तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, विराट कोहली ने मिचेल स्टार्क की गेंद पर लंबा छक्का जड़ा. लेकिन जिस अंदाज में उन्होंने शॉट खेला, वह चर्चा का विषय बना हुआ है. क्रिकेट फैंस को विराट कोहली का नो लुक शॉट खूब पसंद आ रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
#ViratKohli starts off with a six off a pull shot.#KingKohli follows up shortly with a no-look shot for another six.#IPL2024 #RCBvsKKR #Iyer #Salt #YashDayal #Gambhir #EdenGardens #SRK #Faf #DK #KolkataKnightRiders#RoyalChallengersBengaluru
— Run Chase HQ (@runchaseHQ) April 21, 2024
pic.twitter.com/fmFixWlNoF
इस सीजन विपक्षी गेंदबाजों के लिए आफत बने हुए हैं विराट कोहली
वहीं, इस सीजन विराट कोहली का बल्ला आग उगल रहा है. विराट कोहली ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं. अब तक विराट कोहली ने 8 मैचों में 63.17 की एवरेज और 150.40 की स्ट्राइक रेट से 379 रन बना चुके हैं. साथ ही इस सीजन विराट कोहली ने 36 चौकों के अलावा 16 छक्के जड़े हैं. बताते चलें कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के सामने 223 रनों का लक्ष्य रखा है. खबर लिखे जाने तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू का स्कोर 10 ओवर के बाद 2 विकेट पर 121 रन है. इस वक्त रजत पाटीदार 19 गेंदों पर 45 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं, विल जैक्स ने 30 गेंदों पर 54 रन बनाए हैं. फिलहाल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू को आखिरी 10 ओवरों में जीत के लिए 102 रनों की दरकार है.
ये भी पढ़ें-
साल्ट के तूफान के बाद श्रेयस अय्यर की फिफ्टी, कोलकाता ने बना डाले 222 रन; रमनदीप ने भी किया कमाल