Virat Kohli Retirement Update: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में विराट कोहली की खराब फॉर्म ने उनके टेस्ट करियर पर सवालिया निशान लगा दिए हैं. एक तरफ रोहित शर्मा ने कप्तान होते हुए भी सिडनी टेस्ट से बाहर बैठने का फैसला लिया था. पूरी सीरीज के दौरान विराट कोहली को ऑफ-स्टंप की गेंद लगातार परेशान करती रही हैं और सिडनी टेस्ट में भी इसी अंदाज में आउट हुए थे. अब एक नई रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि कोहली का अभी रिटायर होने का कोई मूड़ नहीं है.
न्यूज एजेंसी PTI की एक रिपोर्ट अनुसार कोहली अभी रिटायर होने के मूड़ में नहीं हैं और 2027 एकदिवसीय क्रिकेट वर्ल्ड कप तक खेलना चाहते हैं. पीटीआई के हवाले से भारतीय टीम के एक पूर्व चयनकर्ता ने कहा कि जून 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विराट की संभावित जगह खतरे में नजर आ रही है. इस पूर्व सिलेक्टर ने भविष्यवाणी करते हुए बताया कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली का चयन करना सिलेक्टर्स के लिए बहुत मुश्किल काम होगा.
भारत को इंग्लैंड के खिलाफ जनवरी-फरवरी महीने में 5 टी20 और 3 वनडे मैच खेलने हैं. उसी रिपोर्ट में बताया गया कि कोहली और रोहित को केवल IPL के प्रदर्शन के आधार पर टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया जा सकता. ऐसे कयास लगाए जाते रहे हैं कि विराट डोमेस्टिक क्रिकेट खेल सकते हैं, इसके बावजूद उन्होंने इस विषय पर कोई स्पष्ट रुख सामने नहीं रखा है. रणजी ट्रॉफी के अगले राउंड के मैच 23 जनवरी से शुरू होंगे.
विराट कोहली डोमेस्टिक क्रिकेट में दिल्ली के लिए खेले हैं, जिसका अगला मैच सौराष्ट्र के खिलाफ राजकोट में खेला जाएगा. मगर उम्मीद बहुत कम लग रही हैं कि कोहली इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पूर्व कोई रेड-बॉल क्रिकेट खेलेंगे. ये रिपोर्ट संकेत कही जा सकती हैं कि विराट कोहली और रोहित शर्मा का टेस्ट करियर अब सुरक्षित नहीं है. ये दोनों क्रिकेटर टी20 से पहले ही रिटायरमेंट ले चुके हैं.
यह भी पढ़ें: