नई दिल्ली/दुबई: भारत और इंग्लैंड के बीच हाल ही में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज़ को भारतीय टीम ने 4-0 के अंतर से बेहतरीन तरीके से जीत लिया है. विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया इस समय विश्व नंबर 1 पर भी काबिज़ है लेकिन साल 2016 की आईसीसी टेस्ट टीम में टीम इंडिया के सबसे स्टार यानि विराट कोहली को जगह नहीं मिल पाई है. लाखों-करोड़ों भारतीय फैंस के लिए ये खबर दिल तोड़ने वाली हो सकती है लेकिन ये सच है!
जी हां आईसीसी ने आज साल 2016 की टेस्ट टेस्ट टीम का ऐलान किया जिसमें भारत की तरफ से एकमात्र भारतीय खिलाड़ी स्पिनर आर अश्विन हैं. आईसीसी के द्वारा जारी की गई लिस्ट में 4 ऑस्ट्रेलियाई, 4 इंग्लिश, 1 भारतीय, 1 किवी(न्यूज़ीलैंड), 1 दक्षिण अफ्रीकी और 1 श्रीलंकाई खिलाड़ी को जगह दी गई है. भारत के स्टार स्पिनर आर अश्विन को इस टेस्ट टीम में चुना गया है. इसके अलावा साल 2016 टेस्ट की कप्तानी एलिस्टर कुक को दी गई है. जबकि इंग्लैंड के ही स्टार परफॉर्मर जॉनी बेयरस्टो को विकेटकीपर बल्लेबाज़ चुना गया है.
इसके अलावा बतौर ओपनर डेविड वार्नर और एलिस्टर कुक को रखा गया है. जबकि तीसरे नंबर पर केन विलियमसन, चौथे नंबर पर जो रूट, पांचवे नंबर पर एडम वोग्स, छठे नंबर पर जॉनी बेयरस्टो, सातवें नंबर पर बेन स्टोक्स, आठवें पर आर अश्विन, नौवें पर रंगना हेराथ, दसवें नंबर पर मिचेल स्टार्क जबकि ग्याहरवे नंबर पर डेल स्टेन हैं. टीम में बतौर बारहवां खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को रखा गया है.
इस टीम में एक मात्र खिलाड़ी विराट कोहली के ना चुने जाने पर सभी भारतीय फैंस को निराशा हाथ लग सकती है क्योंकि उन्होंने साल 2016 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. जबकि हाल में इंग्लैंड के खिलाफ खत्म हुई सीरीज़ में उन्होंने सबसे ज्यादा रन भी बनाए. लेकिन इस टीम में हुई वोटिंग के समय के अनुसार विराट कोहली इस टीम में फिट नहीं बैठ पा रहे थे.
आईसीसी के कैलेंडर इयर के मुताबिक यानि 14 सिंतबर 2015 से लेकर 20 सितंबर 2016 के बीच ये वोटिंग हुई जिस दौरान विराट कोहली ने मात्र 8 टेस्ट खेले जिसमें उन्होंने 451 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने एकमात्र अर्धशतक और एक दोहरा शतक जमाया. इस कार्यकाल के समय बहुत अधिक टेस्ट मुकाबले नहीं खेलने और बहुत शानदार प्रदर्शन नहीं कर पाने की वजह से उन्हें टेस्ट टीम से बाहर रखा गया.
हालांकि विराट ने साल 2016 में कुल 12 मुकाबलों में 75 के शानदार औसत से 4 शतक और 2 अर्धशतकों की मदद से कुल 1215 रन बनाए हैं.
भारत की तरफ से इस टीम में चुने गए आर अश्विन ने टीम में चुने जाने के लिए निर्धारित पीरियड(14 सिंतबर 2015 से लेकर 20 सितंबर 2016) के दौरान 48 विकेट चटकाए जबकि साल 2016 में उन्होंने कुल 72 विकेट अपने नाम किए हैं.
वोटिंग के बाद आईसीसी के द्वारा चुनी गई इस टीम का अंतिम चयन खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर पूर्व दिग्गज राहुल द्रविड़, गैरी कर्स्टन और कुमार संगाकारा ने किया है.