Gautam Gambhir Head Coach: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने गौतम गंभीर को टीम इंडिया का नया हेड कोच बनाया है. गंभीर को हेड कोच बनाने से पहले काफी चर्चा हुई. उनके साथ-साथ डब्ल्यूबी रमन का भी इंटरव्यू हुआ था. लेकिन गंभीर को ही फाइनल किया गया. अब एक जानकारी सामने आयी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक गंभीर कोच बनाने से पहले विराट कोहली से किसी तरह की बात नहीं की गई. जबकि हार्दिक पांड्या समेत कुछ खिलाड़ियों को इसकी जानकारी पहले से ही थी.


कोहली और गंभीर के बीच कई बार विवाद हो चुका है. ये दोनों खिलाड़ी आईपीएल के दौरान मैदान पर भिड़ चुके हैं. हिन्दुस्तान टाइम्स की एक खबर के मुताबिक बीसीसीआई ने कोहली से हेड कोच को लेकर किसी तरह की बात नहीं की. यहां तक उन्हें गंभीर को जिम्मेदारी सौंपने से पहले जानकारी तक नहीं दी गई. बीसीसीआई की क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी ने गंभीर का नाम फाइनल किया था. लेकिन कोहली इस पूरे मामले से दूर रखा गया.


पांड्या को पहले से ही पता था कि गंभीर बनेंगे हेड कोच -


हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया अब फुल टाइम टी20 कैप्टन बना सकती है. पांड्या के पास कप्तानी का अच्छा अनुभव रहा है. वे आईपीएल में गुजरात टाइंटस की कप्तान कर चुके हैं और अब मुंबई इंडियंस के कैप्टन हैं. रिपोर्ट के मुताबिक पांड्या उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्हें ये पता था कि गौतम गंभीर अगले हेड कोच बनेंगे. लेकिन कोहली को इसको लेकर जानकारी नहीं थी.


कोहली-रोहित और जडेजा का टी20 इंटरनेशनल से संन्यास -


विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा का अभी तक करियर शानदार रहा है. रोहित और कोहली की जोड़ी ने टीम इंडिया के लिए मौकों पर दमदार प्रदर्शन किया है. भारत के टी20 विश्व कप 2024 का चैंपियन बनने के बाद ही रोहित, कोहली और जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया था.


यह भी पढ़ें : Champions Trophy 2025: पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया, इन दो जगहों पर हो सकते हैं चैंपियंस ट्रॉफी के मैच