Virat Kohli Not Out Of Form: विराट कोहली ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पहले टेस्ट में शतक लगाया था. हालांकि इसके बाद उनका बल्ला खामोश ही दिखाई दिया. विराट ने सीरीज में 5 पारियों में बैटिंग की है, जिसमें एक शतक लगाया है और बाकी 4 पारियों में सिर्फ 26 रन बनाए हैं. अब मेलबर्न में खेले जाने वाले सीरीज के चौथे और बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कहा कि विराट कोहली आउट ऑफ फॉर्म नहीं हैं. 


रवि शास्त्री ने कोहली के अलावा ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के बारे में भी बात की. पूर्व भारतीय कोच ने कहा कि विराट कोहली अपने जैसे स्टीव स्मिथ, जो रूट और केन विलियमसन को देखकर भूखे होंगे. किंग कोहली बॉक्सिंग डे टेस्ट में शानदार प्रदर्शन कर वापसी जरूर करना चाहेंगे. 


आईसीसी रिव्यू पर बात करते हुए रवि शास्त्री ने कहा, "मुझे लगता है कि वे (कोहली और स्मिथ) मौजूदा फॉर्म में नीचे खिसक गए होंगे क्योंकि आप जानते हैं कि आपके पास रूट जैसे खिलाड़ी हैं, विलियमसन अच्छा कर रहे हैं, हैरी ब्रुक सीन में आ गए हैं. आप जानते हैं कि कई अन्य युवा खिलाड़ी भी जोर लगा रहे हैं, लेकिन ये क्लास खिलाड़ी हैं. ऐसी स्थिति में, आप जानते हैं कि वे खतरनाक होंगे क्योंकि वे भूखे होंगे."


शास्त्री ने आगे स्टीव स्मिथ के ब्रिस्बेन में लगाए गए शतक को लेकर कहा, "आपने स्मिथ से जो देखा वह जरूरी है. हो सकता है कि शुरुआत में स्ट्रगल करना पड़ा हो, लेकिन वह वेटिंग गेम खेलने और अनुशासित रहने के लिए तैयार थे. मुझे लगता है कि विराट के साथ भी ऐसा है. अगर विराट गंभीरता से एप्लीकेशन और अनुशासन के साथ शुरुआती 30, 40 मिनट निकाल लेते हैं, तो मुझे नहीं लगता कि वह आउट ऑफ फॉर्म हैं. इनमें से कोई भी आउट ऑफ फॉर्म नहीं है."


 


ये भी पढ़ें...


Watch: 'विराट एक बार देख लो', प्रैक्टिस कर रहे किंग कोहली को फैन गर्ल ने बड़े प्यार से पुकारा; वीडियो वायरल