RCB और KKR के कप्तान को लेकर तस्वीर साफ! युवाओं के हाथ में सौंपी जाएगी कमान
RCB And KKR Captain: आईपीएल 2025 की नीलामी से पहले इन दोनों टीमों ने अपने पुराने कप्तान को रिलीज कर दिया था. केकेआर ने श्रेयस अय्यर और आरसीबी ने फाफ डु प्लेसिस को रिटेन नहीं किया था.
RCB And KKR New Captain IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन यानी आईपीएल 2025 की पूरी तैयारी हो चुकी है. हालांकि, कई ऐसी टीमें हैं, जिन्होंने अभी तक अपने कप्तान का एलान नहीं किया है. इस लिस्ट में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) भी शामिल हैं. इन दोनों टीमों के कप्तान को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है.
पहले बात कर लेते हैं केकेआर की. कुछ दिन पहले खबर आई थी कि कोलकाता नाइट राइडर्स आगामी सीजन में रिंकू सिंह को अपना कप्तान बना सकती है. इस खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया था. हालांकि, बाद में केकेआर के कप्तान को लेकर स्टोरी बदल गई. फिर एक और नई खबर आई. इस बार अजिंक्य रहाणे को कप्तान बनाने की बात कही गई. दोनों बार सूत्रों के हवाले से खबर आई थी. अब एक नई रिपोर्ट में नया दावा किया गया है. ताजा रिपोर्ट की मानें तो आईपीएल 2025 में वेंकटेश अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान होंगे. इस ऑलराउंडर को खरीदने के लिए नीलामी में केकेआर ने काफी मोटी रकम खर्च की थी. केकेआर ने वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा था.
अब बात करते हैं आरसीबी की. नीलामी से पहले जब आरसीबी ने फाफ डु प्लेसिस को रिलीज किया तो यह साफ हो गया था कि अब टीम नए कप्तान के साथ उतरेगी. फिर कुछ दिन बाद खबर आई कि एक बार फिर विराट कोहली आरसीबी की कमान संभालेंगे. हालांकि, इस बारे में न तो विराट ने कुछ बोला और न ही फ्रेंचाइजी ने. इस बीच एक और खबर आई. इस बार कहा गया कि नीलामी में आरसीबी केएल राहुल को किसी भी कीमत में खरीदेगी और अपना कप्तान बनाएगी. ये दावा भी पूरी तरह से गलत साबित हुआ. अब एक नया अपडेट आया है. ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि आरसीबी युवा खिलाड़ी रजत पाटीदार को कप्तान नियुक्त करेगी. रजत पाटीदार सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में मध्य प्रदेश की कप्तानी कर रहे हैं. उनकी कप्तानी में एमपी ने शानदार प्रदर्शन किया और सेमीफाइनल में प्रवेश किया. अब सेमीफाइनल में मध्य प्रदेश का सामना 13 दिसंबर को दिल्ली से होगा. अगर रजत अपनी टीम को खिताब जिता देते हैं तो फिर उनका आरसीबी का कप्तान बनना भी लगभग तय हो जाएगा.