T20 World Cup 2024: पेपरवर्क के जाल में फंसे कोहली, जानें क्यों टीम इंडिया के साथ जाने में आई दिक्कत
Indian Squad 2024: 5 जून को टीम इंडिया T20 World Cup में अपना पहला मैच आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी. इससे पहले 25 मई को टीम इंडिया का पहला बैच अमेरिका के लिए रवाना हुआ. लेकिन इसमें विराट कोहली नजर नहीं आए.
![T20 World Cup 2024: पेपरवर्क के जाल में फंसे कोहली, जानें क्यों टीम इंडिया के साथ जाने में आई दिक्कत Virat Kohli not travelled with Indian Squad for T20 World Cup 2024 some delay for paper works T20 World Cup 2024: पेपरवर्क के जाल में फंसे कोहली, जानें क्यों टीम इंडिया के साथ जाने में आई दिक्कत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/26/fb6670e0ac360f36fafbb7bada79e87d1716690037981854_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Virat Kohli T20 World Cup 2024: अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का पहला जत्था 25 मई को रवाना हो चुका है. इसमें टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ समेत कई खिलाड़ी और टीम स्टाफ शामिल थे. बाकी खिलाड़ी आईपीएल 2024 के फाइनल मैच के बाद रवाना होंगे. वैसे पहले बैच में विराट कोहली को भी हेड कोच के साथ अमेरिका जाना था. लेकिन उनकी अमेरिका यात्रा कुछ दिनों के लिए रुक गई है.
पेपरवर्क के जाल में फंसे कोहली
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अमेरिका रवाना होने वाले खिलाड़ियों के पहले बैच में शामिल नहीं हो पाए. इसकी वजह बनी कुछ जरूरी कागजों में देरी. रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी तो मुंबई पहुंच कर कोच राहुल द्रविड़ और बाकी टीम के साथ रवाना हो गए, लेकिन कोहली वहां नजर नहीं आए. अब खबर आई है कि विराट अपने पेपरवर्क को पूरा करने के बाद 30 मई को अमेरिका के लिए उड़ान भरेंगे. इसका मतलब है कि टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच में उनका खेलना मुश्किल हो सकता है.
कोहली के अलावा टीम के उप-कप्तान हार्दिक पंड्या भी पहले बैच के साथ नहीं गए हैं. हार्दिक फिलहाल लंदन में हैं और सीधे वहीं से टीम से जुड़ेंगे. भारतीय टीम अपना अभियान 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ शुरू करेगी, इसके बाद 5 दिन बाद न्यूयॉर्क में पाकिस्तान से उनका मुकाबला होगा.
शानदार फॉर्म में कोहली
हालांकि कोहली की गैरमौजूदगी टीम के लिए थोड़ी परेशानी का सबब जरूर बन सकती है, लेकिन उनकी फॉर्म को देखकर भारतीय फैंस काफी खुश हैं. आईपीएल 2024 में विराट ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था. वो इस सीजन में ऑरेंज कैप के हकदार भी बने. उन्होंने 15 मैचों में 741 रन बनाए, उनकी औसत 61.75 और स्ट्राइक रेट 153 से भी ज्यादा रहा. ये आईपीएल करियर में उनका दूसरा सबसे बेहतरीन प्रदर्शन था.
भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रित बुमरा, मो. सिराज
रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और अवेश खान.
यह भी पढ़ें:
IPL Final में टॉस हारने से हो सकता है बड़ा नुकसान? कई बार टॉस जीतने वाली टीमों ने मारी है बाजी!
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)