IND vs SA 1st ODI: Virat Kohli का बड़ा कमाल, सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ इस 'विराट' रिकॉर्ड को किया अपने नाम
Virat Kohli Records: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में किंग कोहली ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
Highest run-scorer overseas for India in ODIs: Paarl के Boland Park में खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में जैसे ही विराट कोहली ने अपना 9वां रन बनाया, उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली.
विदेश में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बने कोहली
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में विराट कोहली 9 रन बनाते ही वनडे क्रिकेट में भारत के लिए विदेश में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए. उन्होंने पूर्व महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ इस बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम किया.
वनडे में विदेश में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज़
विराट कोहली- 108 मैच- 5066* रन
सचिन तेंदुलकर- 147 मैच- 5065 रन
एमएस धोनी- 145 मैच- 4520 रन
राहुल द्रविड़- 117 मैच- 3998 रन
भारत को मिला है 297 का लक्ष्य
गौरतलब है कि पहले वनडे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 297 रनों का लक्ष्य दिया है. मेज़बान टीम के लिए कप्तान टेंबा बावुमा (Temba Bavuma) और रासी वान डर डुसेन (Rassie van der Dussen) ने शतक जड़े.
दक्षिण अफ्रीका के लिए कप्तान टेंबा बावुमा (Temba Bavuma) ने 110 रन बनाए. वहीं रासी वान डर डुसेन (Rassie van der Dussen) ने नाबाद 129 रनों की पारी खेली. बावुमा ने अपनी शतकीय पारी के दौरान आठ चौके जड़े और 143 गेंदों का सामना किया. वहीं डुसेन ने 96 गेंदों की अपनी पारी में 9 चौके और चार छक्के लगाए.