किंग कोहली का छाया खुमार, पाकिस्तान के घरेलू टूर्नामेंट में 18 नंबर की जर्सी लेकर पहुंचे फैंस
Virat Kohli: विराट कोहली को दुनियाभर में पसंद किया जाता है. हर जगह किंग कोहली के चाहने वाले मौजूद है, जिसमें पाकिस्तान भी शामिल है. पाकिस्तान में कोहली की अच्छी फैन फॉलोइंग है.
![किंग कोहली का छाया खुमार, पाकिस्तान के घरेलू टूर्नामेंट में 18 नंबर की जर्सी लेकर पहुंचे फैंस Virat Kohli number 18 Jersey in Pakistan domestic Champions One-Day Cup 2024 Watch किंग कोहली का छाया खुमार, पाकिस्तान के घरेलू टूर्नामेंट में 18 नंबर की जर्सी लेकर पहुंचे फैंस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/16/7bc81c9801e9d6e785d994565b43dd0f1726452792470582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Virat Kohli Jersey In Pakistan domestic Champions One-Day Cup 2024: पाकिस्तान में इन दिनों चैंपियंस वनडे कप खेला जा रहा है. पाकिस्तान के इस घरेलू टूर्नामेंट की शुरुआत 12 सितंबर से हुई. इस टूर्नामेंट के दौरान पाकिस्तानी फैंस के अंदर विराट कोहली की दीवानगी देखने को मिली. दीवानगी ऐसी कि पाकिस्तान के घरेलू टूर्नामेंट में फैंस विराट कोहली की जर्सी लेकर मैदान पर पहुंच गया.
मुकाबले के दौरान कैमरा में विराट कोहली की जर्सी को कैप्चर कर लिया गया. अब किंग कोहली की जर्सी की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. बता दें कि पाकिस्तान में काफी लोग विराट कोहली को पसंद करते हैं. हालांकि वैसे तो किंग कोहली को क्रिकेट खेलने वाले हर देश में पसंद किया जाता है, लेकिन पाकिस्तान में फैंस के अंदर उनकी एक अलग ही दीवानगी देखने को मिलती है.
Virat Kohli's number 18 Jersey during the Champions Cup tournament in Pakistan.
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 15, 2024
- The Face of cricket, Kohli 🐐 pic.twitter.com/h0zViFTUJx
चैंपियंस ट्रॉफी में कोहली जाएंगे पाकिस्तान?
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तानी की मेजबानी में खेली जानी है. हालांकि टीम इंडिया टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा करने के मूड में नहीं दिख रही है. ऐसे में उम्मीद काफी कम है कि किंग कोहली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम के साथ पाकिस्तान का दौरा करेंगे.
चेन्नई टेस्ट की तैयारी कर रहे हैं कोहली
गौरतलब है कि इन दिनों विराट कोहली चेन्नई में बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले टेस्ट की तैयारियों में जुटे हैं. टीम इंडिया चेन्नई में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच की तैयारी कर रही है. बांग्लादेश की टीम भारतीय दौरे पर 2 मैचों की टेस्ट और 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलेगी. दौरे की शुरुआत टेस्ट सीरीज से होगी, जिसका पहला मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में 19 सितंबर से खेला जाएगा. इसके बाद टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क में 27 सितंबर से खेला जाएगा. फिर 06 अक्टूबर से टी20 सीरीज की शुरुआत होगी. टी20 सीरीज का आखिरी मैच 12 अक्टूबर को खेला जाएगा.
ये भी पढे़ं...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)