International Century Records: विराट कोहली (Virat Kohli) ने इसी महीने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना 71वां शतक लगाया है. एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने महज 53 गेंद में ताबड़तोड़ 100 रन पूरे किए थे. विराट का यह शतक पूरे 1021 दिन बाद आया था. उनके दो शतकों के बीच इस लंबे गैप को लेकर खूब बातें भी हुई थीं. हालांकि आंकड़ों को देखें तो पाएंगे कि दो शतक के बीच इतने लंबे अंतराल के मामले में वह अकेल नहीं हैं. इस मामले में स्टीव वॉ, युवराज सिंह, एमस धोनी, रोहित शर्मा और मैथ्यू हेडन जैसे 34 दिग्गज उनसे आगे हैं.


इन 5 दिग्गज खिलाड़ियों के दो शतकों में 2000+ दिन का गैप
भारत के पूर्व क्रिकेटर मनोज प्रभाकर के दो शतकों के बीच 2775 दिन का गैप रहा है. वह दो शतकों के बीच सबसे ज्यादा गैप वाले दिग्गज खिलाड़ियों में टॉप पर हैं. उनके बाद इंग्लैंड के लीजेंड माइक गेटिंग का नंबर आता है. गेटिंग की दो शतकों के बीच भी 2730 दिन का गैप रहा. इस लिस्ट में श्रीलंका के दिग्गज अर्जुन रणतुंगा (2340 दिन), युवराज सिंह (2132)  और शोएब मलिक (2068 दिन) का नाम शामिल है.


सुनील गावस्कर और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों का भी गैप विराट से ज्यादा
भारत के बड़े खिलाड़ियों की बात करें तो ऐसे 11 बल्लेबाज रहे हैं, जिनके दो शतक के बीच विराट कोहली से ज्यादा लंबा गैप रहा है. मनोज प्रभाकर और युवराज सिंह के साथ-साथ इस लिस्ट में सुरेश रैना (1493), मोहिंदर अमरनाथ (1407), रोहित शर्मा (1235), अंबाती रायडू (1207), एमएस धोनी (1188), कपिल देव (1188), सुनील गावस्कर (1150), मोहम्मद कैफ (1084), मोहम्मद अजहरुद्दीन (1023) का नाम शामिल है.


लिस्ट में इन विदेशी क्रिकेटर्स का नाम शामिल
माइक गेटिंग, अर्जुन रणतुंगा और शोएब मलिक के समेत इस लिस्ट में 23 बड़े खिलाड़ी हैं, जिनके दो शतक के बीच विराट कोहली से ज्यादा लंबा गैप रहा है. इनमें पाकिस्तान के इलियाज अहमद (1713), शाहिद अफरीदी (1606), वेस्टइंडीज के क्लाइव लॉयड (1582), ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन (1494), श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान (1475), दक्षिण अफ्रीका के मार्क बाउचर (1468), ऑस्ट्रेलिया के एलन बॉर्डर (1446), ऑस्ट्रेलिया के डेरेन लेहमन (1348), न्यूजीलैंड के स्टीवन फ्लेमिंग (1283) जैसे लीजेंड खिलाड़ियों के नाम आते हैं.


इस लिस्ट में दक्षिण अफ्रीका के हैंसी क्रोन्ये (1237), इंग्लैंड के ग्राहम गूच (1235), इंग्लैंड के जी बॉयकॉट (1216), वेस्टइंडीज के शिवनारायण चंद्रपॉल (1173), इंग्लैंड के माइक एथरटन (1168), न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल (1143), ऑस्ट्रेलिया के स्टीव वॉ (1113), न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैक्कुलम (1059), वेस्टइंडीज के कार्ल हूपर (1049), विंडीज के डेसमंड हेंस (1043) और विवियन रिचर्ड्स (1031) का नाम भी विराट से पहले आता है.


(नोट: इस लिस्ट में केवल दिग्गज बल्लेबाजों के दो शतकों के बीच के आंकड़े शामिल किए गए हैं.)


यह भी पढ़ें...


Watch: रोहित शर्मा ने दिनेश कार्तिक को थमाई ट्रॉफी, साथी खिलाड़ियों ने खूब लिए मजे


South Africa Tour of India: अब अगले मिशन की तैयारी में टीम इंडिया, जानें दक्षिण अफ्रीका सीरीज से जुड़ी A टू Z जानकारी